Chhattisgarh के Bar में लड़कियों को Free अनलिमिटेड शराब ऑफर

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

बार में लड़कियों को फ्री और अन-लिमिटेड मिल रही शराब

छत्तीसगढ़ में बार संचालक ने लड़कियों और महिलाओं को अनलिमिटेड फ्री शराब का ऑफर दिया है कपल के लिए एंट्री भी फ्री रखी गई है युवा वर्ग को आकर्षित करने और नशे की ओर धकेल यह ऑफर हर बुधवार की रात रखा गया है अब सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले पर एक्शन लिया है दरअसल इन बारिश में नियमों को दरकिनार कर इस तरह के ऑफर निकल जा रहे हैं इसकी सूचना मिलने पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने शक्ति से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने एमिगोस और तंत्र भर में दबिश दी दोनों बार संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है दरअसल बुधवार यानी 4 सितंबर को तंत्र और एमिगोस बार प्रबंधन ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रमोशन वीडियो के साथ फोटो शेयर किया था जिसमें लड़कियों और महिलाओं के लिए हर बुधवार की रात 8:00 बजे से फ्री अनलिमिटेड शॉट देने का ऑफर दिया गया व्हाय नॉट वेडनेसडे और डी मेड वीक मडनेस एडिशन नाम से संयोजन के विज्ञापन में दुल्हन की तरह सजी महिला की फोटो भी लगाई गई

इस विज्ञापन में नीचे की लाइन है और डेडिकेटेड नाइट फॉर लेडिज जिसे महिलाएं और लड़कियां फ्री शराब की लालच में बार आए इस तरह के प्रमोशनल वीडियो को देखकर स्कूल कॉलेज स्टूडेंट्स के पेरेंट्स भी हैरन रह गए उनका कहना है कि आयोजन के पीछे बार संचालकों की मंशा युवा लड़कों की संख्या बढ़ाना है नशा करने के बाद सोने और समझने की शक्ति वैसे भी काम हो जाती है ऐसे में लड़कियों का साथ अपने बड़ी संख्या में युवा पहुंचते हैं इस तरह मुफ्त की शराब पीने के बाद लड़कियों को इसकी लत लगने का भी एक बड़ा खतरा है जो उनका भविष्य और कैरियर बर्बाद कर सकता है बिलासपुर में पिछले कुछ समय से बड़ी संख्या में लड़के और लड़कियां पढ़ने आ रहे हैं जो हॉस्टल या रूम लेकर रहते हैं

ऐसे में लड़कियों को लत लगने की आशंका होती है बताया जा रहा है कि शहर में संचालित बार में युवाओं में शराब थोड़ी की आदत डालने वाला ऑफर नया नहीं है इसके पहले भी डीजे नाइट के बहाने युवाओं के लिए तरह-तरह के ऑफर दिए जाते रहे हैं आफरी एंट्री और लड़कियों को अनलिमिटेड शराब का नया ट्रेंड चल पड़ा है आबकारी विभाग भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है पुलिस अफसर ने बताया कि बार संचालक और मैनेजमेंट ने फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से महिलाओं के लिए पोस्टर जारी किया था हर दिन अलग-अलग प्रलोभन देकर अश्लीलता और आपराधिक गएतिविधियों को बढ़ावा देने की जानकारी मिलने पर बार में दक्ष दी गई प्रबंधन से पूछताछ और तथ्यों के आधार पर सिविल लाइन और तार बहार थाने में केस दर्ज कर लिया गया है अब ऐसे में लगातार बार और क्लब्स में इस तरह के ऑफर्स पर आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं 

Leave a Comment