Chhattisgarh dantewada District GK Questions दंतेवाड़ा जिला जनरल नॉलेज Dantewada GK in Hindi: छत्तीसगढ़ Dantewada जिला के ऐसे प्रश्न जो CGPSC, Vyapam पुलिस जैसे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछे जाते हैं Chhattisgarh दंतेवाड़ा GK Question Answer
Chhattisgarh dantewada Jila GK Question Answer
प्रतियोगी परीक्षा की तयारी के लिए ज्वाइन करे हमार ग्रुप
Chhattisgarh Dantewada GK in Hindi
01. सूरतगढ़ जल-प्रपात किस नदी पर है ? [CGPSC (Asst. Dir. Sericulture ) 2017 ]
(B) महानदी
(C) डंकिनी
(D) सबरी
(E) इनमें से कोई नहीं
02. मामा-भांजा का मंदिर कहां पर स्थित है ?[CG PSC (Librarian) 2014]
(A) खल्लारी
(B) राजीम
(C) बारसुर
(D) भोपालपट्नम
(E) जगदलपुर
03. दंतेश्वरी मंदिर कहां स्थित है – |CGPSC(ARO,APO) 2014 |
(A) सरगुजा
(B) दुर्ग
(C) दंतेवाड़ा
(D) रायगढ़
04. पुराना मामा भांजा मंदिर इनमें से किस स्थान पर स्थित है- [CG PSC (Librairian) 2014 ]
(A) बारसूर
(B) जैजैपुर
(C) बलरामपुर
(D) कांकेर
05. बैलाडिला किस पतन से जुड़ा हुआ है [CGVyapam(CROS) 2017 |
(A) दीघा
(B) पाराद्वीप
(C) विशाखापट्टनम
(D) हल्दिया
06. ढोलकल क्षेत्र, जो हाल ही में समाचार में था, किससे संबंधित नहीं है ? |CGVyapam(FI) 2017 |
(A) चिंडक नागवंशी
(B) गणेश की मूर्ति
(C) नारायणपुर जिला
(D) उपरोक्त में से काई नही
07. इस राज्य के निम्नलिखित में से किस स्थान में लौह अयस्क के सर्वाधिक विस्तृत भंडार विद्यामान है? [CGVyapam (Patwari) 2017 ]
(A) रावघाट
(B) छोटे डोंगर
(C) बैलाडीला
(D) राजहरा
08. दंतेवाड़ा में निम्न लिखित खनिज प्रचुर मात्रा में पाया जाता है-
(A) चूना पत्थर
(B) डोलोमाइड
(C) लौह अयस्क
(D) बॉक्साइट
09. छ.ग. के निम्न लिखित में से किस जिले में टिन की खदानें है- | CG PSC (Pre) 2013]
(A) सरगुजा
(B) धमतरी
(C) बिलासपुर
(D) दंतेवाडा
10. छ.ग. के किस जिलें में लौह अयस्क का सबसे अधिक उत्पादन होता है? |CG PSC (Pre) 2012
(A) दंतेवाड़ा
(B) बस्तर
(C) कांकेर
(D) दुर्ग
11. छ.ग. में निम्न लिखित में से किस स्थान पर लौह अयस्क सबसे अधिक भण्डर है? |CG PSC (AD VSF) 2013]
(A) बैलाडीला
(B) छोटी डोगरी
(C) रावघाट
(D) दल्ली राजहरा
(E) इनमें से कोई नही
12. निम्नलिखित में से कौन सा जिला लौह अयस्क निक्षेप में समृद्ध है- |CG Vyapam (F1) 2013 ]
(A) बिलासपुर
(B) दंतेवाड़ा
(C) कोरबा
(D) कोरिया
13. बैलाडिला से लौह अयस्क निर्यात कहां किया जाता है- [CG Police (Pre) 2012]
(A) चीन
C) श्रीलंका
(B) जापान
(D) मारीशस
14. बैलाडीला में लौह अयस्क खनन का प्रथम संयंत्र कब लगाया गया ? [CGPSC (ABEO) 2014]
(A) 1980
(B) 1963
(C) 1968
(D) 1974
15. भारत की सबसे बड़ी मशीनीकृत खान है- | CGPSC (Librarian ) 2014]
(A) जादूगुड़ा खान
(B) सुंदरगढ़ खान
(C) रत्नागिरि खान
(D) रतपाणि खान
(E) बैलाडिला खान
16. दंतेवाड़ा जिले में निम्न लिखित में से कौन सा खनिज नही पाया जाता ? [ CG PSC (ADPPO) 2013 | HR PUBLICATION 182 …..
(A) लौह अयस्क
(B) टिन अयस्क
(C) कोरंडम
(D) बॉक्साइट
(E) इनमें से कोई नहीं
17. बैलाडिला का लौह अस्यक अधिकांशः पत्तन के माध्यम से जापान को निर्यात किया जाता है- |CG PSC (Librarian ) 2014]
(A) विशाखापट्टनम
(B) कराइकल
(C) कोचीन
(D) मुम्बई
(E) कादल पत्तन
18. उच्चभूमियों के निम्नलिखित जोड़ों में से कौन सा जोड़ा उत्तरी छ.ग. तथा दक्षिणी छत्तीसगढ़ के सर्वोच्च भाग को दर्शाता है — उत्तरी छत्तीसगढ़ दक्षिणी छत्तीसगढ़ बैलाडिला की पहाड़ियाँ बैलाडिला की पहाड़ियाँ केशकाल घाट अबुझमाड़ की पहाड़ियाँ [CG PSC (ACF) 2017 ]
(A) मैनपाट
(B) सामरीपाट
(C) सामरीपाट
(D) जारंगपाट
(E) इनमें से कोई नहीं
19. निम्नलिखित में से सबसे ऊँची चोंटी कौन सी है? [CGPSC (HORTI CLT) 2015 |
(A) बैलाडिला
(B) मैनपाट
(C) देवगढ
(D) केशकाल
(E) चांगभखार
20. छ.ग. में निम्न लिखित किस क्षेत्र को दक्षिण बस्तर के रूप में जाना जाता है [CG PSC (RDA) 2014]
(A) जामुल
(B) दंतेवाड़ा
(C) घुटक
(D) अहिवारा
(E) कांकेर
21. प्राचीन चन्द्रादित्य समुद्र नामक सरोवर किस स्थल से संबंधित है – [CG PSC (EnggG-2) 2015]
(A) आरंग
(B) मल्हार
(C) बरगांव
(D) बारसुर
(E) अइभारा
22. टेकनार औद्यागिक क्षेत्र कौन से जिला में है
. (A) दंतेवाड़ा
(B) सुकमा
(C) बीजापुर
(D) कांकेर
23. टीन का सर्वाधिक मंडारण कहां है
(A) कटेकल्याण
(B) बैलाडिला
(C) किरंदुल
(D) गोविन्दपाल
24. दंतेश्वरी मंदिर की स्थापना कौन से वंश के शासक द्वारा किया गया था –
(A) छिंदक नागवंशीय राजा अन्नमदेव द्वारा
(B) फणी नागवंशीय राजा अन्नमदेव द्वारा
(C) सोम वंशीय राजा अन्नमदेव द्वारा
(D) काकतीय वंशीय राजा अन्नमदेव द्वारा
25. बैलाड़िला के पहाड़ी का लौह अयस्क कौन से प्रकार के है –
(A) मैग्नेटाइट
(B) हेमेटाइट
(C) लिमोनाइट
(D) सेडेराइट
26. कौन से नदी का पानी रक्त तप्त होती है —
(A) शंकिनी
(B) डंकिनी
(C) शंकिनी- डंकिनी
(D) इनमें से कोई नहीं
27. प्राचीन काल में बारसूर कौन से राजवंश का शासन क्षेत्र था-
(A) छिंदक नागवंशीय का
(B) फणी नागवंशीय का
(C) सोम वंशीय का
(D) काकतीय वंशीय का
28. बत्तीसा मंदिर की गर्भगृह में स्थापित है –
(A) भगवान शिव
(B) भगवान विष्णु
(C) गणेश जी
(D) हनुमान जी
29. काले ग्रेनाइट से निर्मित नंदी बैल किस स्थान पर पाए जाते हैं? [CG PSC (Lib.&SO) 2019]
(A) बारसूर
(B) नारायणपुर
(C) बलौदाबाजार
(D) कोण्डागाँव
30. नंदराज पहाड़ी स्थित है। [ CG PSC (AP) 2019]
(A) दन्तेवाड़ा
(B) बालोद
(C) बस्तर
(D) कोंडागांव
31. निम्नलिखित नदियों में से किसका जल रक्ताभ है ? [CG PSC(SEE) 2017 |
(A) ईब
(B) दूध
(C) शंखिनी
(D) माँड
(E) इनमें से कोई नहीं
32. मलगेर नदी का उद्गम स्थल कहाँ है? [CGPSC(Pre)2021] HR PUBLICATION
(A) बैलाडीला पहाड़ी
(B) अबुझमाड़ पहाड़ी
(C) केशकाल घाटी
(D) झीरम घाटी
33. बोधघाट सिंचाई परियोजना छत्तीसगढ़ के किस नदी पर बनाया जा रहा है? [CG PSC (Registrar) 2021]
(A) शिवनाथ नदी
(B) केलो नदी
(c) इंद्रावती नदी
(D) जोंक नदी
34. बोधघाट परियोजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा सही उत्तर चिन्हित कीजिए कथन – 1. यह इन्द्रावती नदी पर स्थित है। कथन-2. इस परियाजना से लाभ पाने वाले जिले दंतेवाड़ा, सुकमा एवं बीजापुर होंगे कथन – 3. इस परियोजना की प्रस्तावित सिंचाई क्षमता 3,66,580 हेक्टेयर है । कथन – 4. इस परियोजना की प्रस्तावित विद्युत उत्पादन क्षमता 300 मेगावाट है। । [CGPSC(Pre) 2020]
(A) केवल 1 एवं 3 सही हैं।
(B) केवल 2 एवं 4 सही हैं।
(C) केवल 1, 2 एवं 4 सही हैं।
(D) सभी चारों कथन सही हैं
35. छत्तीसगढ़ के किस जिले से चंदैनी गोंदा कला का प्रदर्शन जुड़ा हुआ है ? [CGVyapam(KADI-2)2019]
(A) दंतेवाड़ा
(B) बस्तर
(C) बीजापुर
(D) नारायणपुर