Ration Card Latest News: छत्तीसगढ़ में आज से राशन मिलना हो जायेगा बंद? सामने आई बड़ी वजह

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ में आज से राशन मिलना हो जाएगा बंद अब आपके घरों में सरकार द्वारा दिया जा रहा राशन नहीं पहुंचेगा ऐसा इसलिए क्योंकि पूरे छत्तीसगढ़ के राशन दुकान संचालक आज से हड़ताल पर चले गए हैं दरअसल शासकीय राशन दुकानों में काम करने वाले सेल्समैन अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर आज से हड़ताल पर है राशन दुकानदार और विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले नया रायपुर के टूटा धरना स्थल पर प्रदेश व्यापी हड़ताल की जा रही है 2 अक्टूबर से सभी सेल्समैन ब्लॉक जिला और तहसील स्तर पर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर रहेंगे राशन दुकानदार के आंदोलन में चले जाने से राशन दुकानों में सभी वर्गों को मिलने वाले राशन का काम पूरी तरह से प्रभावित रह जाएगा सोमवार शाम को राजस्थानी रायपुर में सेल्समैन संघ के पदाधिकारी ने खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल से भी मुलाकात की लेकिन बात नहीं बनी जिसके बाद राशन दुकान संचालकों ने प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय हड़ताल पर रहने का फैसला लिया है

राशन दुकानदार और विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ का कहना है कि राशन दुकानों में काम करने वाले विक्रेता अपनी छहसूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं इसके साथ ही राशन दुकानदार और विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के महासचिव ने बताया कि राज्य स्तर पर मंगलवार को हड़ताल के बाद प्रदेश के सभी जिला तहसील और ब्लॉक मुख्यालय में 2 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राशन से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक मशीन आई-पास मशीन को 5 अक्टूबर को सभी राशन दुकानों के सेल्समैन एसडीम ऑफिस में जमा कर देंगे तो हमारा 6 सूत्री मांग को लेकर था जिसमें सबसे प्रायोरिटी हम लोग को ई पास्ड मशीन को लेकर आता है सारे हमारे विक्रेता इतने ग्रसित है इतने ग्रसित है इतने पीड़ित है उसे मशीन से की सारा सारा दिन डेट डेढ़ सौ लोग हम जब फेस करते हैं तो हमारे पास जो मशीन में नहीं चलता बार-बार एक्सेप्ट नहीं होता वितरण करने के बावजूद भी उसे मशीन में न जाने कौन सा प्रतिक्रिया कोड ऐसा आ जाता है कि वह चढ़ता ही नहीं है

हमको आज 10 साल 15 साल से हमारा सिर्फ दो ही रुपए मिलता है जिसमें उसमें चीटियां भी खा जाती है पर कि हम माल भी मान जाते हैं वह भी हो जाता है कि हमारी इसए पास मशीन की समस्या को दूर करें और हमें जितना हमारा मेहनताना मिलता है हमारे साथ लोग 10 लोग जुड़े रहते हैं समूह की महिलाएं जुड़ी रहती हैं साथी लोग भी जुड़े रहते हैं और हमारे दौलत भी जुड़े रहते हैं है ना और 3 तारीख को हमारे सारे ब्लॉक के हैं जितने हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश के जितनी हमारी महिलाएं बहाने चल रही हैं सारे लोग मशीन को जमा करवा देंगे

क्या कहा – राशन दुकान संचालकों की मांगों की बात करें तो सबसे पहली मांग उनकी यह है कि छत्तीसगढ़ राज्य में सभी दुकान को इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन ट्रायल में आई पास मशीन से बात किया जाए मशीन की गुणवत्ता बहुत खराब है सुधार करने के लिए उचित संसाधन नहीं है सरवर समस्या के कारण वितरण प्रणाली में गड़बड़ी होते रहती है और इसलिए इसे बदल जाए दूसरी मां यह है कि पिछले 5 महीने से राशन दुकान के आवंटन में अनियमितता बढ़ते जा रही है इसलिए भंडारण प्रभावित होता है दुकानदार और उपभोक्ता के बीच वाद विवाद की स्थिति का सामना करना पड़ता है तो वहीं तीसरी मांग यह है कि राशन दुकानों की दुकानदार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैंबारदाना की राशि मार्जिन राशि वित्तीय पोषण राशि समय पर भुगतान नहीं किया जाता मार्जिन राशि में 20 वर्षों से एक रुपए की वृद्धि नहीं हुई है

वर्तमान में मार्जिन राशि बहुत कम है जिसे बढ़ाकर 250 रुपए प्रति क्विंटल किया जाए मासिक भुगतान और सहकारिता समूह की विक्रेता को 30000 मासिक मानदेय के अलावा राशन दुकान और विक्रेता को बीमा सुविधा का लाभ दिया जाए तो वहीं चौथी मांग यह है कि राशन भंडारण में गड़बड़ी के कारण दुकान में कमी हो रही है इसलिए ए-पास मशीन और इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन से कनेक्टिविटी के माध्यम से भंडारण किया जाए और दो प्रतिशत क्षतिपूर्ति राशि दी जाए पांचवी मांग ये है कि राशन वितरण के अलावा अन्य कार्य को करने के लिए अलग से पारिश्रमिक दिया जाए और छठी और आखिरी मांगी है कि कोरोना कल में दो महीने का डीडी की राशि जमा करके फ्री में राशन बटवाया गया था उसे राशि का भुगतान दुकानदारों को अभी तक नहीं किया गया है ऐसे भी जल्द भुगतान किया जाए तो इन मांगों की गुहार लगाते हुए राशन दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं उसके बाद लोगों को खांसी समस्याओं का सामना करनापड़ रहा है तो अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार इन मांगों को पूरा करती है या नहीं या फिर आम जनता को राशन से वंचित रहना पड़ेगा इस मामले में आपकी क्या राय है हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इस news को ज्यादा ज्यादा शेयर करें और हमारे चैनल news विभाग को सब्सक्राइब करना ना भूले

Leave a Comment