CG Dhan Kharidi में गड़बड़ी, सरकार को पहुंचाया 91 लाख का नुकसान

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

600 बोरी धान गायब कर छत्तीसगढ़ सरकार को 91 लख रुपए का नुकसान पहुंचाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है यह पूरा मामला मुंगेली जिले से जुड़ा हुआ है आपको बता दें कि विकासखंड के गुरुवीं डाबरी धान खरीदी केंद्र में यह फर्जी वाला पिछले साल हुआ था पुलिस ने इस कांड को अंजाम देने वाले रामदास बंजारे को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने बिलासपुर के पास खेराबंदी कर अरेस्ट किया युवक अपनी पहचान बदलकर छुपा हुआ था आरोपी गुरुवार डाबरी धान खरीदी केंद्र का प्रभारी था तब इसने सरकार के 91 लाख 68000 से ज्यादा की गड़बड़ी की थी बता दे की कलेक्टर के निर्देश पर बंजारे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और बदमाश लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था इस दौरान सूचना मिली कि आरोपी बिलासपुर के त्रिपुरा के पास छिपकर अपना नाम पता बदल रहा था खबर मिलते ही पुलिस ने छापा मारकर इसे पकड़ लिया इस पूरे मामले को लेकर रामदास बंजारे ने खुलासा किया कि 2500 क्विंटल से ज्यादा धान का गबन किया गया था किसानों से खरीदी गए धान में से 600 बोरी धान को बेईमानी करते हुएश्याम राइस प्रोडक्ट बरेला को भेज दिया और यह पूरा ध्यान ट्रक में लोड करवा कर भेज दिया गया था इस वजह से थाना लालपुर जिला मुंगेली में आईपीसी की धारा 420 409 और 511 के तहत अपराध दर्ज किया गया था अब पुलिस ने 600 बोरी धान गायब करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है प्रधान खरीदी में हो रही गड़बड़ियों को लेकर आपकी क्या राय है हमें कमेंट कर जरूर बताएं

Leave a Comment