सरकारी नौकरी: IDBI बैंक में सेल्स एंड ऑपरेशंस एग्जीक्यूटिव के 1000 पदों पर भर्ती, 16 नवम्बर 2024 तक करें आवेदन

IDBI Bank Recruitment 2024
WhatsApp Group Join Now

idbi bank vacancy 2024 notification pdf आईडीबीआई (IDBI) बैंक में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है। बैंक ने 1000 एग्जीक्यूटिव पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। यह अधिसूचना बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जारी की गई है।

IDBI Bank Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है। बैंक ने 1000 सेल्स एंड ऑपरेशंस एग्जीक्यूटिव  पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। यह अधिसूचना बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जारी की गई है। इन सभी रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन नौकरियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 1500 पदों पर भर्ती 2024 – CLICK HERE

पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है:-

विभाग का नामआईडीबीआई बैंक
पद1000
आवेदन की अंतिम तिथि16/11/2024
Job Benefitsअच्छी सुविधाएं और सैलरी।
Experience Requirementsफ्रेशर
Industryबैंक
Qualificationsस्नातक
LocationAll India
Organization Nameआईडीबीआई बैंक
Complete detailsClick here
IDBI Bank Vacancy 2024

आयु सीमा

आयु सीमा21 – 28 वर्ष

आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग, आरक्षित वर्ग1000
ST/SC/PWD250

आवेदन की अंतिम  तिथि / Important date

आवेदन की प्रारंभिक तिथि07 नवम्बर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि16 नवम्बर 2024

चयन प्रक्रिया क्या है

  • रिटन एग्जाम लिखित परीक्षा, इंटरव्यू पास करने के बाद दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर चयन उनके किया जाएगा।
  • एग्जाम में लॉजिकल रीजनिंग, डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रीटेशन, इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्युड, इकॉनमी, बैंकिंग, अवेयरनेस, कंप्यूटर और IT से जुड़े सवाल होंगे।

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापनक्लिक हियर
OnlineApply Online
विभागीय वेबसाइटhttps://www.idbibank.in/

Leave a Comment