jio sim card ko bsnl me port kaise kare online
देश की तीनों प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों रिलायंस जिओ एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने मोबाइल रिचार्ज प्लांस को महंगा कर दिया है तीनों कंपनियों द्वारा एक साथ बढ़ाए गए Tariff प्लान के बाद जनता को समझ नहीं आ रहा है कि अपनी पॉकेट बचाने के लिए किस कंपनी और नेटवर्क को चुना जाए जिओ एयरटेल और वोडाफोन आइडिया द्वारा महंगी की गई कीमतों के बाद मोबाइल यूजर्स को बीएसएनल का ही सहारा नजर आ रहा है और अनेकों यूजर्स अपना नंबर सरकारी कंपनी बीएसएनएल BSNL में पोर्ट करना चाह रहे हैं और सस्ते रिचार्ज का लाभ उठाना चाह रहे हैं
आप लोगों को बताने वाला हूं कि कैसे आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल नंबर को बिना बदले जियो एयरटेल और वोडाफोन आइडिया से सरकारी कंपनी बीएसएनएल BSNL में पोर्ट कर सकते हैं बहुत ही आसानी से तो चलिए स्टार्ट करते हैं
दोस्तों एक ऑपरेटर से दूसरे ऑपरेटर में अपने नंबर को पोर्ट करने के लिए सबसे पहले आपको एक यूनिक पोर्टिंग कोड UPC कोड जनरेट करना पड़ेगा, यूपीएससी कोड जनरेट करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से एक मैसेज भेजना पड़ेगा उसका फॉर्मेट मैं आपको बता देता हूं कि आपको लिखना पड़ेगा पोर्ट कैपिटल में लिखना है PORT 91045…….पी ओ आर टी स्पेस आपका मोबाइल नंबर जिसको आप पोर्ट करना चाहते हैं और उसको दोस्तों भेज देना है 1900 पर दोस्तों मैं अपने जियो वाले नंबर को बीएसएनल में पोर्ट करना चाहता हूं तो मैं 1900 पर पोर्ट और स्पेस देना है उसके बीच में फिर अपना मोबाइल नंबर लिख देना है
मोबाइल नंबर लिखने के बाद दोस्तों उसको 1900 पर सेंड कर देना है तो एक मैसेज भेजने के लिएए नंबर में वैलिडईटी होने के लिए बैलेंस होना चाहिए अब जैसी दोस्तों में 1900 पर सेंड करूंगा उसके बाद हमें मैसेज आ जाएगा, मैसेज आएं के बाद आपका जो यूपीएससी कोड है वह यह यूपीसी कोड है और यह वैलिड रहेगा इतने तारीख तक यह तुरंत मैसेज आपके नंबर पर आ जाएगा और मैं आपको बता दूं आप जिस दिन इस मैसेज को भेजते हैं 24 घनता तक वैलिड रहता है
इस यूपीएससी कोड को लेकर के आपके नजदीकी बीएसएनएल के ऑफिस में जाना पड़ेगा जो कि आपके नजदीकी ब्लॉक में या फिर डिस्ट्रिक्ट लेवल में आपको आसानी से मिल जाएगी या फिर किसी भी मोबाइल शॉप पर जहां पर बीएसएनल का सिम कार्ड मिलता है वहां पर जाकर के आप बहुत ही आसानी से अपने नंबर को बीएन में पोर्ट करा सकते हैं
अब दोस्तों आपके डॉक्यूमेंट कौन-कौन सा लेकर जाना पड़ेगा अगर एड्रेस प्रूफ भी रहता है और आईडेंटिटी प्रूफ भी रहता है आपको लोकल आधार कार्ड लेकर के जाना है आपका नंबर इसलिए पोर्ट हो जाएगा और आपका नाम पर हो जाएगा
अब दोस्तों यहां पर आपको एक कंफ्यूजन होगा कि जो पुराना वाला सिम कार्ड था वह मेरे पापा के नाम पर था या फिर मेरे किसी और रिलेटिव के नाम पर था तो क्या उनके डॉक्यूमेंट लेकर जाना है या मेरे मुझे अपना खुदका अपना डॉक्यूमेंट लेकर के जाते हैं तो वह आपका नाम पर सिम कार्ड हो जाएगा और आपको अपना ही डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करना पड़ेगा और एक बात मैं आपको और भी बता दूं कि जिसका भी डॉक्यूमेंट आप लेकर के जाते हैं उसका लाइव प्रेजेंट वहां पर रहना बहुत ही जरूरी है
क्योंकि लाइव फोटोग्राफ लिए जाते हैं अब मैं आपको बता दू की बीएसएनल में SIM PORT का चार्ज फ्री रहेगा जैसा कि दोस्तों टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ट्राई का जो एमएनपी का नया रूल है उसमें दोस्तों यह क्लीयरली बोला गया है कि अगर आप से सर्कल के यूजर हैं मतलब आप से स्टेट के यूजर हैं जैसे एग्जांपल के तौर पर आप गुजरात के कस्टमर है जो पुराना वाला नंबर था आपका वह गुजरात का ही था और आप गुजरात के ही रहने वाले हैं गुजरात का ही आपका एड्रेस प्रूफ है और आप गुजरात में ही बीएसएनल का सिम कार्ड लेना चाहते हैं पोर्ट करना चाहते अपने पुराने वाले नंबर को बीएसएनल में तो आपका तीन से चार वर्किंग डेज में आपका नंबर बीएसएनल में कन्वर्ट हो जाएगा
दोस्तों याद रहे मैं वर्किंग डेज बोला है जैसा कि आप यहां पर क्लीयरली देख सकते हैं मिनिमम DAY सेम सर्कल पे एग्जीक्यूटेड विदीन 3 वर्किंग डेज एंड आईएफ 14 इस का अनादर सर्कल आईटी विल बे एग्जीक्यूटेड विदीन 5 डेज जी हां दोस्तों जैसे कि एग्जांपल के तौर पर अगर आप बिहार से हैं और गुजरात में आकर के सिम कार्ड लेना चाहते हैंया फिर बिहार के नंबर को गुजरात में आकर के पोर्ट करना चाहते हैं तो उसे कैसे में आप आउट स्टेशन कस्टमर की तरह ट्रीट होंगे तो आपका जो नंबर है वह फाइव वर्किंग डेज में आपके पुराने वाले ऑपरेटर से बीएसएनएल में कन्वर्ट हो जाए
BSNL m port
Shiv kumar
Yes
Jio.se.b
No
Hlo sir jio number pot BSNL
ho jayga