Cgpsc Interview Questions

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG Forest Guard Admit Card Released 2024 – नमस्कार मित्रो जैसा की आप जानते है की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग अर्थात CGPSC का इंटरव्यू 18 नवम्बर 2024 से शुरू हो रहा है आज हम यहाँ पर आपको छत्तीसगढ़ पी एस सी के इंटरव्यू में पूछे गए प्रश्नों के बारे में बताएँगे की छत्तीसगढ़ पी एस सी के इंटरव्यू में कैसे प्रश्न पूछे जाते है साथ ही साथ हम पिछले कुछ वर्षो में CGPSC INTERVIEW में पूछे गए प्रश्न भी आपको यहाँ देंगे जिससे की आप समझ सके की इंटरव्यू में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है तो आइये देखते है की सी जी पी एस सी में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है

  • आपका नाम क्या है अपने नाम का अर्थ बताइए ?
  • आप कहाँ से आये है इस जगह की क्या खासियत है बताएं ?
  • आपने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग को क्यों चुना है ?
  • छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यक्तियों से सम्बंधित प्रश्न ?
  • आपके पारिवारिक पृष्ठभूमि से सम्बंधित प्रश्न ?
  • आपके जिले से सम्बंधित प्रश्न ?
  • आपने जिसे विषय में पढ़ाई की है उससे संबधित प्रश्न ?
  • सामान्य रूप से यह देखा गया है की छत्तीसगढ़ की नदियों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है ?
  • आपकी होबी क्या है इससे सम्बंधित प्रश्न ?
  • वर्तमान में छत्तीसगढ़ की समस्याओं से सम्बंधित प्रश्न ?
  • छत्तीसगढ़ के लोकगीत म लोक नृत्य आदि से सम्बंधित प्रश्न ?
  • छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद से सम्बंधित प्रश्न ?
  • छत्तीसगढ़ की अर्थ व्यवस्था से सम्बंधित प्रश्न ?
  • आपके जिले के कलेक्टर कौन है ?
  • आपके जिले में कौन सा जल प्रपात है ?
  • डिप्टी कलेक्टर के क्या काम होते है ?
  • डी एस पी के क्या काम होते है ?
  • यदि पी एस सी में आपका चयन होता है तो आप किस पद को प्राथमिकता देंगे ?
  • एक अच्छे सिविल सेवक में क्या गुण होने चाहिए
  • यदि आप पहले से जॉब है तो आप पी एस सी में क्यों आना चाहते है ?
  • रायपुर की तुलना में अंबिकापुर में अधिक ठण्ड पड़ती है इसका क्या कारण है ?
  • वर्तमान में धान खरीदी का समर्थन मूल्य क्या है ?
  • राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की प्रासंगिकता के बारे में लिखे ?
  • छत्तीसगढ़ की पांच प्रमुख सामाजिक समस्याये बताएं ?
  • मान लीजिये की यदि आपका चयन पी एस सी में नहीं होता है तो आगे आपकी क्या रणनीति होगी ?

जब भी CGPSC का इंटरव्यू होता है तो इसका उद्देश्य अभ्यर्थी का ज्ञान परिक्षण करना तो होता ही है लेकिन साथ ही साथ इसमें कुछ ऐसे प्रश्न भी पूछे जाते है जिससे की यह पता चले की आपकी सोच कैसी है और आप एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में किस प्रकार का व्यवहार करेंगे क्योकि एक प्रशासनिक अधिकारी के लिए जितना ज्ञान का महत्व है उतना ही व्यवहारिक होना जरुरी है

यदि आपके मन को CGPSC INTERVIEW को लेकर कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हम अवश्य उसका उत्तर देंगे धन्यवाद हम पुराने CGPSC के अभ्यर्थियों से संपर्क करके और अधिक प्रश्न एकत्र कर रहे है जिससे की आपको अधिक से अधिक प्रश्नों के बारे में बता सके

Leave a Comment