CG Dhan Token kaise kate 2024-25 छत्तीसगढ़ राज्य शासन 14 नवंबर से प्रदेश के साथ जिले में भी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत होगी, जो 31 जनवरी 2025 तक चलेगी. वहीं किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने (टोकन कटवाने) के लिए खरीदी केन्द्रों में लाइन लगाना नहीं पड़ेगा. इस साल भी पिछले साल की तरह किसानों को ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन टोकन जारी होगा.
घर बैठे कटवा सकेगें टोकन
समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए किसानों को मोबाइल में टोकन तुहर हाथ एप डाउनलोड करना होगा. जिसके बाद नए किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने से पहले टोकन तुहर हाथ एप में सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. एप में रजिस्ट्रेशन के समय एप में समिति से जारी किसान पंजीयन क्रमांक, मोबाइल नंबर व किसान को अपनी जमीन संबंधित जानकारी को एप में डालना होगा. मोबाइल नंबर डालने पर ओटीपी के जरिए पंजीयन करना होगा. पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) हो जाने के बाद घर बैठे या किसी भी स्थान से टोकन कटवाने के लिए ऑनलाइन फ्रॉम भर सकेंगे.
टोकन प्राप्त करने की ऑफलाइन विधि
यदि आप ऑनलाइन मोबाइल से टोकन प्राप्त करना नहीं चाहते तो धान उपार्जन केंद्र पर जाकर निर्धारित काउंटर से टोकन प्राप्त कर सकते है। ध्यान रहे छोटे या सीमांत किसानों को 2 टोकन और बड़े किसानों को 3 टोकन दी जाएगी।
मोबाइल से टोकन प्राप्त करें Token Tuhar Hath APPS लिंक – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.kisaan
- मोबाइल पर सबसे पहले किसानों को प्ले स्टोर पर जाकर टोकन तुंहर हाथ एप डाउनलोड करना होगा।
- एप को इंस्टाल करने के बाद एप पर किसान कोड / किसान पंजीयन नंबर दर्ज करना होगा।
- किसान कोड दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन करना होगा। किसान कोड डालते ही मोबाइल एप कर किसान का नाम , जिला , उपार्जन केंद्र और मोबाइल नंबर प्रदर्शित होने लगेगा। इस दौरान आप अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते है तो बदल सकते है।
- उक्त प्रोसेस के बाद किसान के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी को दर्ज करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के पूरा होते ही मोबाइल के डेश बोर्ड स्क्रीन पर टोकन के लिए आवेदन , किसान की जानकारी , किसान की भूमि , बैंक खाता नंबर और टोकन की जानकारी उपलब्ध होगी।
- टोकन के लिए आवेदन के ऑप्शन पर जाकर बहुत आसानी से ही आप अपने मोबाइल से आवेदन करके ऑनलाइन धान विक्रय टोकन प्राप्त कर सकते है। टोकन के लिए आवेदन करने समय कब टोकन चाहिए अर्थात टोकन दिनांक का चयन कर आवेदन सब्मिट करते ही आपका टोकन आवेदन पूर्ण हो जाएगा।
- आवेदन पश्चात् टोकन के ऑप्शन पर टोकन की जानकारी प्रदर्शित होने लगेगी या मैसेज के माध्यम से भी सूचना प्राप्त हो जाएगा। इस तरह से आप घर बैठे मोबाइल से धान टोकन प्राप्त कर सकते है।
टोकन कटवाने के नियम
- प्रत्येक किसान अधिकतम तीन टोकन काट सकते हैं
- केवल रविवार से शुक्रवार तक, काट सकते हैं
- सुबह 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक काट सकते हैं
- शनिवार, रविवार और सरकारी छुट्टियों पर टोकन नहीं काट सकते हैं
- अधिक जानकारी के लिए निचे देखे
S
25
Time pass….online token.
Offline current sale ho ..
Isi k saath kisaan Sammaan Nidhi ka payment bhi hona chahiye…
alag se registration kyo …
Kisaano ko bewkoof bnana band Karo…
Election aa rha hy…baaki samjhdar ho…