बिलासपुर में महिला सब इंस्पेक्टर की रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह चालान पेश करने के लिए पैसों की मांग करी है वह कह रही है कि वह 10, 20, 50000 वाली नहीं है सिर्फ 5,000 दे देना अब SP ने इसी को लाइन अटैच कर दिया CSP को जांच करने कहा है मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है सिविल लाइन थाना में पदस्थ सी संतरा चौहान 2 महीने पहले दर्ज छेड़छाड़ के मामले की जांच कर रही थी 5 महिलाओं ने आरपी प्रवीण कुमार सोनी खिलाफ किसी दर्ज कराया पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल में दिया जमानत पर रिहा होने पर महिलाओं ने उसे समझौता कर लिया था लेकिन एक महीना बाद भी महिला SI चालान पेस्ट नहीं कर रही थी इस केस में पुलिस चालान पेस्ट निकलती जिस वजह से आरोपी प्रवीण को पूरी तरीके से राहत नहीं मिला था
वह बार-बार थाना के चक्कर लगा रहा था उसने महिला SI चौहान से चालान पेश करने के लिए बोला भी तब उसने पैसे की मांग की थी महिलाएं SI रिश्वत मांगने से परेशान होकर प्रभु सोनी ने एंटी करप्शन BURO में शिकायत किया ऐसी भी के अवसरों ने उसे रिकॉर्डिंग मांगी तो प्रवीण देवी दी लेकिन एक महीने बाद भी ऐसी भी ने भी कार्रवाई नहीं की तो उसने वीडियो के साथ सपा से शिकायत किया वीडियो को सोशल मीडिया पर भी वायरल किया शिकायत को गणिता से लेते हुए एसपी रजनीश जी ने सी संतरा चौहान को लाइन अटैच कर दिया है उन्होंने मामले की भाग जांच करने की आदेश भी दिए सिविल लाइंस एसपी नितेश जी को इस मामले की जांच के लिए कहा गया है जांच रिपोर्ट मिले पर SI के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी