Chhattisgarh के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने पूरे भारत में EVM का प्रयोग बंद कर देने की बात कही है कश्मीर झारखंड महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस EVM को लेकर सवाल करती रही है अब रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए अमरजीत भगत ने कहा कि ईवीएम पर प्रश्न आज भी खड़े हैं हम EVM नहीं चाहते हैं EVM का विरोध को पिछले चुनाव से चल रहा है पूर्व मंत्री ने कहा कि हम जीते भी जाएं तो भी EVM को बदलने की बात करेंगे हम इस पर ट्रस्ट नहीं करते हैं जिन देशों ने इसे बनाया उन्होंने इस चुनाव प्रक्रिया से अलग कर दिया हम उसी के पीछे दौड़ रहे हैं जहां प्रदर्शित नहीं ट्रस्ट नहीं ऐसे सिस्टम को लागू करना प्रजातंत्र में उचित नहीं है जिस पर सवाल है असंतोष है उसे बंद कर देना चाहिए आपको बता दें कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री साइन ने रायपुर में कांग्रेसियों द्वारा EVM पर संदेह जताने के मामले में कहा था कि इनका हर बार का रोना है जब-जब कांग्रेस के लोग चुनाव हारते हैं EVM पर टिकराप होते हैं जब जीत जाते हैं तो EVM को लेकर चर्चा तक नहीं होती इसके जवाब मेंअमरजीत भगत ने कहा कि आज भी दुनिया के 100 से ज्यादा ऐसे देश हैं जहां EVM का इस्तेमाल नहीं किया जाता है भारत में 90 के दशक तक चुनाव में बैलट बॉक्स का इस्तेमाल होता था अमेरिका में भी पेपर का इस्तेमाल किया जाता है वहां का चुनाव आयोग इसकी एक वजह यह बताता है कि अमेरिकी नागरिक को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर वोटिंग के मामले में भरोसा नहीं हैहम जीते भी जाएंगे तो EVM को बदलने की हम बात करेंगे हम ट्रस्ट उसके ऊपर नहीं करते हैं
जो देश EVM बनाया वह सब देश उसको अपने चुनाव प्रक्रिया से अलग कर दिया और हम उसी के पीछे आज भी दौड़ रहे हैं जहां पर प्रदर्शित नहीं है जहां पर लोगों को ट्रस्ट नहीं है ऐसे सिस्टम को लागू करना या चलाना कहां तक प्रजातंत्र में उचित है इसलिए जहां जिसके ऊपर भी प्रश्न उठा है जिसके ऊपर भी असंतोष ऊर्जा है उसको बंद कर देना चाहिए अमरजीत भगत के बयान पर पलटवार किया है और कहा है कि कांग्रेस हमेशा जीत का दावा करती है और दुर्भाग्य है कि टेंट कुर्सी मिठाई का ऑर्डर दे देते हैं लेकिन वह उसका लाभ नहीं ले पाते केदार कश्यप ने आगे कहा कि जितनी खुशी मनानी है मान ले क्योंकि नतीजे आने के बाद ईवीएम का रोना जरुर रोएंगे तो EVM को लेकर आपकी क्या राय है क्या वाकई पूरे भारत में EVM का प्रयोग बंद कर देना चाहिए क्या नहीं हमें कमेंट कर जरूर बताएं इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमारे चैनल ALLGK NEWS को सब्सक्राइब करना ना भूले