छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिमंडल को लगता है किसी की नजर लग गई है अभी दो ही दिन पहले कृषि मंत्री राम विचार नेताम एक सड़क हादसे में बाल बाल बच्चे हैं कि अब एक और दुर्घटना से सब की सांस अटक गई हैं दो दिन पहले कवर्धा बेमेतरा के रास्ते से रायपुर लौट रहे कृषि मंत्री की कर पिकअप से टकरा गई थी जिसमें मंत्री की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई उनके सिर पर चोट आई है और बाएं हाथ में फ्रैक्चर है गंभीर हालत में मंत्री राम विचार नेताम को रायपुर लाया गया था लेकिन अच्छी खबर यह रही कि मंत्री राम विचार नेताम सुरक्षित हैं
वहीं अब महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सड़क हादसे का शिकार हो गई है आज यानी 23 नवंबर को बलरामपुर जिले के राजपुर में उनकी कर हादसे का शिकार हो गई यह हादसा हाईवे से बचने के चक्कर में हुआ इस दौरान उनके काफिले में शामिल चार गाड़ियां आपस में टकरा गई इस दौरान मंत्री राजवाड़े की कर भी काफिले की ही एक कर से टकरा गईबताया जा रहा है कि मंत्री राजवाड़े कुसमी में आयोजित फुटबाल मैच के समापन समारोह में शामिल होने जा रही थी अंबिकापुर से मंत्री के वाहनों का काफिला करीब 3:00 बजे राजपुर के पास पहुंचा तभी काफिले के एक वाहन चालक ने हाईवे से बचने के लिए ब्रेक लगाया और काफिले की चार गाड़ियां आपस में टकरा गई हालांकि इस हादसे के बाद मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि हम सब सुरक्षित हैं ओवरटेक करके एक पिकउप तेज रफ़्तार से निकला हमारे ड्राइवर ने बचाव के लिए अचानक ब्रेक लगाया जिसके कारण 4 गाड़ियां आपस में टकरा, अचानक देख के ब्रेक मारे तो हादसा हुआ, दूसरी गाडी से कुसमी के लिए रवाना हो गई आपको क्या लगता है साय सरकार के मंत्री क्यों हादसे का शिकार हो रहे हैं अपनी राय भी जरूर कमेंट करें