एक एकड़ में धान की खेती में कितना खर्चा आता है
धान की खेती अधिकतर हर राज्य के किसान भाई सफलतापूर्वक कर रहे है कुछ राज्यों को छोड़कर जिन पांच राज्यों में धान का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है वह इस प्रकार नंबर वन पर वेस्ट बंगाल नंबर 2 पर उत्तर प्रदेश नंबर 3 पर पंजाब नंबर 4 पर तमिलनाडु नंबर फाइव आंध्र प्रदेश राज्य
धान का वानस्पतिक नाम Oryza sativa
हमसे बहुत से किसान भाइयों ने कमेंट के माध्यम से पुछा था कि एक एकड़ धान की खेती में लागत, उत्पादन, समय, आमदनी, मुनाफा कितना आता है इसलिए आप सभी किसान भाइयों की रिक्वेस्ट धान की खेती का संपूर्ण विश्लेषण इन पांच पॉइंट्स के आधार पर कर बता रहे है
लागत, उत्पादन, समय, आमदनी, मुनाफा प्रॉफिट कितना हुआ
1 एकड़ धान की खेती में कितनी लागत आती है एक एकड़ धान की खेती में बीच की मात्रा लगती है 5 से 6 kg अगर आपके हाइब्रिड किस्म के बीच का चुनाव किया है तो बार अराइज 644 गोल्ड पड़ी 3 किलो के पैकेट की कीमत एक एकड़ धान की खेती में बीच का खर्च आएगा 2070 रूपये
ट्रैक्टर का खर्च आयगा 3500 से ज्यादा है एवरेज कॉस्ट आएगी खेत की तैयारी की वह ₹3500 की जुताई से लेकर धान के कल बनने तक खाद्य उर्वरक का हमारा कुल खर्च आएगा 3400
कौन सा खदाव उर्वरक कब देना है किस तरह से देना है और कितनी क्वांटिटी में देना है धान की फसल में फंगस जनित रोग काफी ज्यादा देखने को मिलता है फंगस जनित रोग जैसे लास्ट रोग आभासी कांड, लीफ स्पॉट पूरी फसल को बचाने के लिए हम फंगीसाइड का छिड़काव करते हैं जिसे हमारा खर्च आएगा 4700
धान की फसल पर इल्ली पत्ता लपेट, ट्रिप्स जैसे कीटों के अटैक के लिए हमें स्प्रे करना पड़ता है जिसे हमारा खर्च आएगा ₹1500 खरपतवार नाशक का हमारा खर्च आएगा 1114 धान की फसल में लेबर कॉस्ट आएगी ₹10000 खेत से मंडी तक का ट्रांसपोर्ट चार्ज आएगा 1500
इन सब खर्च को जोड़कर एक एकड़ धान की खेती की हमारी कुल लागत आएगी 27-2800 लागत
Point 2 – उत्पादन एक एकड़ धान की खेती से कितना उत्पादन होता है अगर आपकी धान की फसल लगाया है तो एक एकड़ धान की खेती से आपको एवरेज 25 क्विंटल के आसपास उत्पाद बड़ी आसानी से मिल जाता है
कुछ राज्यों में एवरेज उत्पादन एक एकड़ से हमें 22 क्विंटल मिलता है तो कुछ राज्यों में हमें एक एकड़ से 27 से 28 क्विंटल तक उत्पादन मिलता है इसलिए हम पूरे भारत का एवरेज 25 क्विंटल लेते यानी कि एक एकड़ धान की खेती से हमारा उत्पादन हुआ लागत उत्पादन के बाद आते
Point 3 – समय पर धान की खेती का सही समय क्या है वह एक एकड़ धान की खेती की समय साइकिल कितनी धान खरीफ के सीजन की फसल जिसकी नर्सरी लगाने का सबसे उपयुक्त समय 15 में से 20 जून 15 जून से 15 जुलाई के आसपास समय राज्य के हिसाब से चेंज होता रहता है क्योंकि यहां समय डिपेंड करता है कि आपके एरिया में मानसून किस महीने में दस्तक देता है धान की नर्सरी 20 से 25 दिन में ट्रांसप्लांट के लिए तैयार हो जाती है ट्रांसप्लांट से फसल के पकाने द 120 दिन का समय लगता है यानी कि एक एकड़ धान की खेती की समय साइकिल 140-150 दिन लागत उत्पादन समय
Point 4 – आमदनी एक एकड़ धान की खेती से हमें कितनी आमदनी मिलती है धान की भारत सरकार द्वारा msp फिक्स की गई जो कि यह 2040 रुपए एम्एसपी यानी कि मिनिमम 1 एकड़ धान की खेती से 25 क्विंटल मिलती है 2183 रुपये प्रति क्विंटल और ए ग्रेड की पतले धान की खरीद की दर 2203 रुपये प्रति क्विंटल तय की है
भारत सरकार द्वारा बासमती धान पर कोई एसपी नहीं है जिसका भाव एरिया वाइज चेंज होता है
हमारे पांचवें और सबसे इंपॉर्टेंट पॉइंट प्रॉफिट कितना हुआ और प्रॉफिट परसेंटेज क्या प्रॉफिट निकालने के लिए हम सिंपल कुल आमदनी में से लागत को घटा देंगे तो जो आंकड़ा हमें मिलेगा वह हमारा प्रॉफिट रहेगी हमारी आमदनी हुई थी कौन 51हजार रुपए और हमारी लागत आई थी 27863 इस तरह हमारा प्रॉफिट रहा 23000-25000 रूपये प्रॉफिट रहा |
अब बात करे छतीसगढ़ में 1 क्विंटल धान की कीमत मंडी में बेचने पर 2183 रुपये प्रति क्विंटल और अब छत्तीसगढ़ सरकार अपने चुनावी वादे के अनुरूप 3100 रुपये प्रति कुंतल की दर से धान की खरीद किसानों से करने के लिए मालामाल कर रही है .
1 एकड़ में धान में धान बोने पर 20 हजार लागत आता है और तो 25 से 30 कुंतल उत्पादन होने पर 60 हजार रूपये का मुनाफा होता है | “द ग्रेट छत्तीसगढ़