Kawardha में बड़ी ठगी शेयर ट्रेडिंग के नाम पर कई लोगों को ठगा गया चार लोगों ने मिलकर ठगी को अंजाम दिया 15 लोगों से एक करोड़ 38 लाख तक हैं आरोपी धर्मेश धुर्वे नारायण धुर्वे यतेंद्र धुर्वे और हर्षित शर्मा पर फिर हुई है बिलासपुर में निवेश किंग कंपनी के नाम पर यह निवेश करवाया करता था कवर्धा कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है और अब इस पूरे मामले का खुलासा हो गया |
Kawardha Share Trading Fraud : शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 15 लोगों से करीब 1 करोड़ 38 लाख रुपए की ठगी..
