एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है SSC GD Final Result 2024
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन Result 2024 Download: कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो 2024 के अनुसार SSC GD Constable Physical परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे विभाग की अधिकारिक वेबसाइट SSC GD results डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दे की इसमें कुल 39,375 पुरुष (male)और 4,891 महिलाएं (female) अंतिम रूप से चयन हुए है। विभाग GD के 46,617 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा। इनमें से 12,076 BSF, 13,632 CISF, 9410, CRPF, 1926 SSB , 6287 ITBP, 2990 AR और 296 SSF के लिए हैं।
SSC GD Constable Final Result 2024 सामान्य जानकारी
संस्था का नाम | कर्मचारी चयन आयोग |
पद का नाम | BSF, CISF, , CRPF, SSB , ITBP, AR, SSF राइफलमैन |
पदों की संख्या | 39,375 |
रिजल्ट जारी | 13 दिसम्बर 2024 |
कैटेगरी | सरकारी नौकरी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
नौकरी स्थान | सेंट्रल |
चयन प्रक्रिया | CBT परीक्षा, PET एग्जाम, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://ssc.gov.in/ |
SSC GD फाइनल रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें?
एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक
एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। टॉप पेज पर एसएससी कांस्टेबल जीडी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें छात्र अपना रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।अभ्यर्थी अपने मार्क्स रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए चेक कर सकेंगे।