छत्तीसगढ़ व्यापमं भर्ती और रिजल्ट क्यों नहीं निकाल रहा, यहाँ देखे क्या कारण है ?

WhatsApp Group Join Now

अब तक नई एजेंसी से करार नहीं कर पाया व्यापमं, प्रक्रिया चल रही एजुकेशन रिपोर्टर | रायपुर चिप्स व व्यापमं के बीच अनुबंध खत्म हुए दो महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। नई एजेंसी के साथ व्यापमं का अनुबंध अभी नहीं हुआ है। इस चक्कर में 5 लाख से अधिक युवाओं का रिजल्ट अटका है। दरअसल, प्रयोगशाला तकनीशियन, छात्रावास अधीक्षक, राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) समेत अन्य परीक्षा जुलाई से अक्टूबर के पहले सप्ताह तक आयोजित की गई। इन परीक्षाओं में पांच लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से कुछ का रिजल्ट लगभग तैयार है। लेकिन इसे जारी करने के लिए एजेंसी नहीं होने की वजह से यह घोषित नहीं हो पा रहा है। वहीं दूसरी ओर इसमें देरी होने से युवाओं में नाराजगी है। उनका कहना है कि चिप्स से अनुबंध अचानक समाप्त नहीं हुआ होगा। इसकी जानकारी अधिकारियों को पहले से होगी। यदि ऐसा था तो पहले से तैयारी क्यों नहीं की गई। इसी तरह चिप्स से कुछ दिन पहले उन भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट व्यापमं की वेबसाइट पर जारी किया गया जिनकी फाइनल मेरिट लिस्ट कुछ महीने पहले ही जारी हो चुकी है। ऐसे ही अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट के लिए व्यवस्था क्यों नहीं की जा रही है कि जब तक नई एजेंसी के साथ व्यापमं का अनुबंध नहीं हो रहा है। आखिर चिप्स और व्यापमं दोनों छत्तीसगढ़ की सरकारी संस्था है।

छत्तीसगढ़ व्यापमं भर्ती के इंतजार में साल बीता, रिजल्ट भी नहीं आया व्यापमं से हर साल करीब दर्जनभर परीक्षाएं आयोजित की जाती थी। इस साल भर्ती के इंतजार में साल बीता है। सिर्फ एक वैकेंसी निकली। मत्स्य निरीक्षक की यह भर्ती 70 पदों के लिए है। इसकी अभी परीक्षा नहीं हुई है। इसे लेकर युवाओं का कहना है कि पूरा साल इंतजार में बीत गया। इस चक्कर में कई युवाओं की उम्र पार हो गई। आगे भी कब तक भर्ती आएगी यह पता नहीं है। वहीं दूसरी ओर जिनकी परीक्षा हो चुकी है, उसका रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है। इसी तरह प्रयोगशाला परिचारक समेत अन्य की परीक्षा के लिए युवाओं को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इसके लिए अक्टूबर 2023 में उच्च शिक्षा विभाग से आवेदन मंगाए गए थे। 880 पदों के लिए 7 लाख से अधिक फॉर्म मिले हैं। परीक्षा व्यापमं से आयोजित की जाएगी। लेकिन यह कब तक होगी यह फिलहाल कहना कठिन है।

Leave a Comment