CG Police Constable New Admit Card 2024: छ. ग. पुलिस में जिन लोगों का स्टे में फिजिकल तिथि था उनका नया फिजिकल तिथि का लिस्ट आ गया हैं

CG Police Constable New Admit Card 2024
WhatsApp Group Join Now

छ. ग. पुलिस विभाग ने आज नोटिस जारी किया जिसमे बताया है की दिनांक 27.11 .2024 से 07.12.2024 तक जिन अभ्यर्थियों की भर्ती प्रकिया संपन्न होनी थी उनका नया एडमिट कार्ड जारी हो गया है notification देख सकते है |

जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 की भर्ती प्रक्रिया के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय में प्रस्तुत याचिका क्रमांक डब्ल्यू.पी.एस. 7593/2024 द्वारा बेद राम टंडन विरूद्ध छ०ग० शासन में माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा पारित अंतरिम आदेश दिनांक 26.11.2024 द्वारा आगामी सुनवाई तिथि तक भर्ती प्रकिया स्थगित किये जाने के फलस्वरूप भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण अंतर्गत अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन दिनांक 27.11.2024 से दिनांक 06.12.2024 तक स्थगित रही थी ।

स्थगन अवधि के दौरान दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा वंचित अभ्यर्थियों हेतु नवीन तिथियों में भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण अंतर्गत दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन निम्नानुसार तिथियों में किया जावेगा।

इस हेतु अभ्यर्थियों को पृथक से प्रवेश पत्र जारी नहीं किये जायेंगे। पूर्व में जारी किये गये प्रवेश पत्र की प्रति सहित अभ्यर्थी संबंधित परीक्षा केन्द्रो में नवीन तिथियों में भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण अंतर्गत दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु उपस्थित होंगे।

नया नोटिफिकेशन एडमिट कार्ड की जानकारी यहाँ से देखे

16/12/2024Download

आपको बता दे की नया एडमिट कार्ड जारी नही होगा | ये pdf Download करे यदि आपका फिजिकल 27-11-2024 को था तो वह होगा 25-12-2024 से ……दिनाक तक हो सकता है | अतः अधिक जानकरी के लिए Download करे, नया नोटिफिकेशन एडमिट कार्ड

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की सामान्य जानकरी

संस्था का नामछत्तीसगढ़ पुलिस
पद नामकांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी, ड्राइवर और ट्रेड्समैन)
पदों की संख्या5967
नौकरी का स्थानछत्तीसगढ़
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
एडमिट कार्ड जारी04/11/2024
आधिकारिक वेबसाइटcgpolice.gov.in
छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड

CG Police Admit Card 2024 Download Link

यदि आप अपना लॉग इन ID और पासवर्ड भूल गए है तो लिंक में Link-2 में डाउनलोड करे इसमेंसिर्फ आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जायगा | Link-1 में Enter Your Registered Mobile No के साथ Password डालना पड़ेगा

यहां क्लिक करें Link-1डाउनलोड
यहां क्लिक करें Link-2डाउनलोड
CG Police Admit Card 2024

फिजिकल टेस्ट में क्या क्या ले के जाना है – 10वी का रिजल्ट और आधार कार्ड + और rojgar पंजीयन ले के जाना है

चयन प्रक्रिया

  1. दस्तावेज़ सत्यापन
  2. शारीरिक माप परीक्षण (PMT)
  3. शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण ((PFT))
  4. लिखित परीक्षा
  5. मेडिकल/चिकित्सा परीक्षण
  6. अंतिम मेरिट सूची: उपरोक्त सभी चरणों में प्रदर्शित प्रदर्शन के आधार पर, एक अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाती है, और उम्मीदवार उसके अनुसार चयनित होते हैं।

अधिक जानकरी के लिए हमारा whatsapp ग्रुप ज्वाइन करे

1 thought on “CG Police Constable New Admit Card 2024: छ. ग. पुलिस में जिन लोगों का स्टे में फिजिकल तिथि था उनका नया फिजिकल तिथि का लिस्ट आ गया हैं”

Leave a Comment