Jila Satra Nyayalya Mahasamund – जिला एवं सत्य न्यायलय महासमुंद में सहायक ग्रेड 3 तथा चपरासी के पदों पर भर्ती की जा रही है आइये इसके बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करते है
Jila Satra Nyayalya Mahasamund Recruitment 2024
जिला न्यायालय स्थापना के अंतर्गत स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 (हिन्दी). सहायक ग्रेड-तीन के समकक्ष पद एवं वाहन चालक के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु जारी संक्षिप्त विज्ञापन की प्रति प्रेषित करते हुए लेख है कि उक्त विज्ञापन प्रदेश स्तरीय बहुप्रचारित समाचार पत्रों में प्रकाशित कराये जाने का कष्ट करें । संलग्न संक्षिप्त विज्ञापन की प्रति।
जिला एवं सत्र न्यायलय में स्टेनोग्राफर हिंदी , सहायक ग्रेड 3 , और वाहन चालक के पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जिला एवं सत्र न्यायलय महासमुंद के द्वारा जारी किया गया है यदि आप भी इन पदों के लिए योग्यता धारी है तो आप भी आवेदन कर सकते है
पदों की संख्या
इस सीधी भर्ती में कुल पदों की संख्या इस प्रकार से है
- स्टेनोग्राफर हिंदी के 5 पद
- सहायक ग्रेड 3 के 10 पद
- वाहन चालाक का 1 पद
जिला एवं सत्र न्यालय महासमुंद में भर्ती की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से अधिसूचना एवं आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन JOBS Notification से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं
ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- ऑफलाइन आवेदन कैसे करना है
- योग्यता
- वेतन आदि की सम्पूर्ण जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक से सरकारी विज्ञप्ति का pdf डाउनलोड करें
CG Mahasamund District Court Bharti 2024 Details
संस्था का नाम | जिला एवं सत्य न्यायलय महासमुंद |
पद का नाम | स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड, वाहन चालाक |
पदों की संख्या | 16 |
कैटेगरी | सरकरी नौकरी |
आवेदन मोड | ऑफलाइन |
नौकरी स्थान | महासमुंद |
अंतिम तिथि | 30 दिसम्बर 2024 |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://mahasamund.dcourts.gov.in/ |
पद का नाम | पद |
सहायक ग्रेड | 10 |
स्टेनोग्राफर | 05 |
वाहन चालाक | 01 |
कुल पदों की संख्या | 16 पद |
Mahasamund Court Sahayak Grade Vacancy 2024
वाहन चालक के पद हेतु योग्यता :- किसी भी राज्य शासन के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से न्यूनतम कक्षा 10वीउत्तीर्ण होना चाहिए।
स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 (हिन्दी) पद के लिए – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो। (ii) मान्यता प्राप्त शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड से हिन्दी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण-पत्र ।
सहायक ग्रेड-3 के समकक्ष पद के लिए – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो। (कम्प्युटर में एक वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण हो ।)
आवेदन की तिथियां
- आवेदन प्रारंभ : 15/12/2024
- अंतिम तिथि : 04/12/2024
आयु सीमा
- 18 से 40 वर्ष
सैलरी
- चयनित उम्मीदवारों को 10,500-34,500/- रूपये तक वेतन प्रदान किया जायेगा।
स्थान
- महासमुंद छत्तीसगढ़
आवेदन कैसे करे
विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 04/01/2025 की संख्या 4.00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम एवं वर्ग लिखा हो, कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महासमुन्द (छ०ग०), पिन कोड नं.-493445 के पते में रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट द्वारा भेजे जा सकते हैं, अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। दिनांक 04/01/2025 की संध्या 4:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा ।
Mahasamund District Court Vacancy 2024
विज्ञापन का विस्तृत अवलोकन विभाग के वेबसाईड mahasamund.dcourts.gov.in में किया जा सकता है, तथा विज्ञापन में दिये आवेदन पत्र का प्रारूप का उपयोग डाउनलोड कर किया जा सकता है।
- अतः जितना जल्दी हो सके आवेदन करे
- अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे |
अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।
विज्ञापन | CLICK HERE |
अधिक जानकरी के लिए हमारा whatsapp ग्रुप ज्वाइन करे