CG Rain Alert July 2024: इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी! मौसम विभाग ने जारी किया हैवी रेन का अलर्ट

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

जिलों में बारिश का दौर जारी है लेकिन राजधानी रायपुर के लोगों को अभी भी गर्मी से राहत नहीं मिली है यहां तापमान में कोई गिरावट नहीं है राजधानी रायपुर में गुरुवार को सुबह बादल छाए हुए थे जिसके बाद धूप निकल गई गुरुवार को बारिश नहीं होने से एक बार फिर लोगों के घरों में कलर चलने लगे हैं मौसम विभाग के अनुसार आज 19 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने के चांसेस है जिसके चलते कई हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं देश में 1 जून से अब तक 291.5 में लिमिटेड बारिश ही हुई है जो सामान्य से 26 का है

वही बीजापुर जिले में औसत से 20 फ़ीसदी ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग में बस्तर कोंडागांव दंतेवाड़ा सुकमा और बीजापुर में माध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है बस्तर संभाग में बुधवार को भी अच्छी बारिश हुई बीजापुर में सबसे ज्यादा 166 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई सुकमा जिले में 117.6 तो वही कोंडागांव की बात करें तो 35 मिनीबारिश दर्ज की गई हालांकि अभी भी राज्य में इस मानसून सीजन में करीब 27वीं साड़ी कम बारिश हुई है कम बारिश होने के कारण किसानों के चिंता बढ़ गई है

छत्तीसगढ़ का तापमान कैसा रहेगा आज दिन के समय जिन जिलों में सबसे ज्यादा तापमान होगा वह जिले हैं कोरबा जांजगीर चंपा रायगढ़ शक्ति कबीरधाम बेमेतरा रायपुर बलौदा बाजार बिलासपुर और मुंगेली यहां पर दिन का अधिकतम तापमान 34 34 डिग्री तक रहेगा इसी तरह आज रात की बात करें तो जिन जिलों में सबसे ज्यादा तापमान होगा

वह जिले हैं बेमेतरा रायपुर बलौदा बाजार महासमुंद बिलासपुर मुंगेली कोरबा जांजगीर चंपा रायगढ़ और खैरागढ़ गंडई यहां पर रात का अधिकतम तापमान 28-33 डिग्री तक रहेगा हवा की गति की बात करें तो आज छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में हवा की गति सामान्य रहेगी

वह जिले देखते हैं जहां पर बहुत ही हल्की वर्ष हो सकती है यह जिले हैं सरगुजा सूरजपुर बलरामपुर और मुंगेली वह जिला जिले देखते हैं जहां पर हल्की या फिर हल्की से ज्यादा वर्षा हो सकती है यह जिले हैं कोरबा बेमेतरा जांजगीरचम्पा कोरिया शक्ति बिलासपुर गुरला पेंड्रा मरवाही कबीरधाम भरतपुर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी रायगढ़ रायपुर बलौदा बाजार खैरागढ़ गंडई और मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में सामान्य वर्ष भी हो सकती है

सामान्य या फिर सामान्य से ज्यादा वर्षा हो सकती है वह जिला हैं सारंगढ़ बिलाईगढ़ दुर्गा महासमुंद राजनांदगांव बालोद गरियाबंद कांकेर धमतरी दंतेवाड़ा नारायणपुर बस्तर और सुकमा इसमें बस्तर और सुकमा जिले में भारी वर्षा भी हो सकती है

वह जिला देखते हैं जहां पर भारी वर्षा होने का अनुमान है यह जिला है बीजापुर अब लिए वह जिले देखते हैं जहां पर बारिश के साथ ही कई स्थानों ओला और कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना है यह जिले हैं दंतेवाड़ा कांकेर राजनांदगांव बालोद दुर्ग धमतरी गरियाबंद रायपुर महासमुंद खैरागढ़ छोरी खदान गंडई मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी सारंगढ़ बिलाईगढ़ इसमें विशेष रूप से बालोद जिले में सतर्क रहने की आवश्यकता है अब आईए देखते हैं

Leave a Comment