shivling par chada hua jal peene ke fayde भगवान शिव की जाता से बहने वाली गंगा सर्वोपरि है महादेव को अत्यंत प्रिय है और यही जल जो मनुष्य शिवलिंग पर चढ़ाए जाने वाले गंगाजल को ग्रहण करता है जल पिता है उसकी कुंडली के बारे में न्यारे हो जाते हैं उसका बेड़ा पार लग जाता है शिवलिंग पर चढ़ने वाला जल शुद्ध हो जाता है पवित्र हो जाता है सुगमपूर्वक हो जाता है शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि यदि किसान शिवलिंग के छड़े हुए जल को फसल में जल को डाल देता है तो वह फसल जीवन काल तक जब-जब उगेगी कभी खराब नहीं होती
उसे बंजर पड़ी जमीन पर भी फसल उग जाती है महादेव की कृपा से वह फसल खाने वाला व्यक्ति कभी बीमार नहीं पड़ता यदि आप जिस स्थान पर फसल की बुवाई करने वाले हैं वहां पर शिवलिंग पर चढ़े जल को किसी पत्र में ले लें और किसी भूमि पर डाल दें छिड़क दें हर हर महादेव का नाम लेकर छिड़क दें ऐसी फसल उगेगी जिसे आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते उसे फसल से आप मालामाल हो जाएंगे ऐसी फसल कभी नष्ट नहीं होती भगवान की कृपा से महादेव की कृपा से ऐसी फसल सर्वोपरि और उत्तम मानी जाती है ऐसी भूमि पर जो फसल उगती है वह साक्षात महादेव का स्वागत करती है और भगवान शिव प्रसन्न होते हैं पहली फसल माता अन्नपूर्णा और भगवान शिव को अवश्य अर्पित करना चाहिए अन्य धर्म में कोई कमी नहीं होती है बल्कि अनाज और बढ़ता चला जाता है दोस्तों शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल पीने से कुछ ऐसी घटना घटित होगी जिसका अंदाजा लगाना भी लगभग ना के बराबर है गुरु परंपरा से प्राप्त जो ज्ञान
हम आज आपको बताने जा रहे हैं वह सच्ची घटना पर आधारित है अगर आप जानना चाहते हैं शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल पीने से क्या होता है तो वीडियो को अंत तक जरूर देखिएगा आप भी हो जाएंगे हक्का-बक्का भयंकर चमत्कार देख आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएगी
दोस्तों शिवलिंग पर किस प्रकार से पानी चढ़ाया जाए और इसे किस प्रकार से पिया जाए इसके पीने के फायदे घर में छिड़कने के फायदे घर में रखने के फायदे और इसके नियम एवं सावधानी के बारेमें बताऊंगा दोस्तों यह जानकारी इतनी खूबसूरत है कि शायद ही कोई आपको बताया आपके पास जितनी भी दौलत हो यह जानकारी पाने के लिए उसे दौलत को लगा देना फिर भी यह फ्री की जानकारी आपको कोई नहीं बताया तो
दोस्तों विदेश्वर संहिता के 12वें अध्याय के 18वें शोक में बताया है कि जो जल शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है उसे तीन बार थोड़ा-थोड़ा करके पीना चाहिए और उसमें स्पष्ट लिखा है कि इससे शरीर की का एक वाचन एवं मानसिक यह तीनों प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है
दोस्तों आज मैं आप लोगों को शिवलिंग पर चढ़े हुए जल की संपूर्ण जानकारी बताऊंगा आपने अक्सर देखा होगा यूट्यूब पर आचार्य प्रदीप मिश्रा जी भी कहते हैं कि एक लोटा जल हर समस्या का हल यानी एक लोटा जल और संपूर्ण फल ऐसी कोई समस्या नहीं जो शिवलिंग पर चढ़ा जल न कर सके शिवलिंग पर चढ़ा जल स्वयं काल को भी रोक सकता है
शिवलिंग पर चढ़ा जल किसी का जीवन आश्चर्य जनक रूप से बदल सकता है और किसी के विनाश को भी रोक सकता है