goat farming double benefits in hindi सानेन बकरी कहलाती है दूध की रानी ₹3000 किलो जाता है घी दूध और मांस भी है कीमती आज हम बात करेंगे एक ऐसी बकरी की जो कमाई के मामले में किसी एटीएम से काम नहीं है जी हां हम बात कर रहे हैं किसान इन बकरी की जो दूध की रानी कहलाती है नमस्कार आप देख रहे हैं ALLGKNEWS सानेन बकरी इतनी खास क्यों है तो चलिए जानते हैं इसकी खासियत जो इसे बनती है मालामाल बकरी मुख्य तौर पर यह नीदरलैंड की नस्ल है कुछ पशुपालकों का कहना है कि यह प्रतिदिन चार से 10 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती है अपने देश में भी इसका बहुत आयत रूप से पालन अब किया जा रहा है
goat farming double benefits in hindi
कई लोग इसका पालन करके मालामाल हो रहे हैं आपको बता दें कि कई महिला और पुरुष पशुपालक इसका पालन करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं और बड़े पैमाने पर इसका पालन कर रहे हैं चलिए अब जानते हैं इस बकरी की कुछ खासियत सदन बकरी का रंग होता है सफेद और इसका आकार है बड़ा और चौड़ामादा बकरी का वजन होता है 60 से 70 किलो जबकि न बकरी का वजन 70 से 90 किलो तक हो सकता है और सुनिए सबसे अच्छी बात यह है बकरी एक दिन में चार से 10 लीटर दूध देती है और इसका दूध मार्केट में डेढ़ सौ से ₹200 प्रति किलो बिकता है और बकरी के दूध से बने घी की कीमत है ₹3000 प्रति किलो इसके अलावा सनम बकरी का मांस भी महंगे दामों पर बिकता है
जिसकी कीमत ₹1000 से लेकर 1500 रुपए किलो तक होता है और इस बकरी के दूध से बना पनीर भी काम नहीं इसकी कीमत मार्केट में ₹900 से लेकर ₹1000 प्रति किलो होती है तो दोस्तों अगर आप भी बकरी पालन में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं तो सन्न बकरी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है दूध बंद और पनीर हर चीज में यह बकरी साबित हो सकती है कमाई की मशीन तो अब देर किस बात की साधन बकरी के साथ अपनी खेती किसानी में जोड़ यह सोने की चिड़िया और बन जाए मालामाल