चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरिया में 93 पदों पर सीधी भर्ती 2024 हेतु विज्ञापन

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला – कोरिया (बैकुण्ठपुर) छत्तीसगढ

संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत आर.ओ. पी. वर्ष 2022-24 मे स्वीकृत मानव संसाधन के आधार पर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अधीनस्थ कोरिया जिले में रिक्त संविदा पदों कमांक 01 से 32 तक एंव एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अर्न्तगत पद कं0 33 से 35 तक के पदों में नियुक्ति किया जावेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अर्न्तगत जिला स्तर पर रिक्त संविदा पदों की भर्ती किये जाने हेतु इच्छुक आवेदक नीचे दिये आवेदन प्रारूप (अ) अनुसार दिनॉक ….13/08/2024 से दिनॉक 03/09/2024 को संध्या 05.30 बजे तक कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बैकुन्ठपुर, जिला कोरिया, छ०ग० के पते में केवल पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट/रजिस्ट्री के माध्यम से ही भेजें अन्य माध्यमों से भेजे गये आवेदन स्वीकर नही होंगे।

उक्त रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :-पदों की संख्या 93 है

cmho koriya vacancy 2024 महत्वपूर्ण तिथियां

  • प्रारंभिक तिथि – 13.08.2024
  • अंतिम तिथि 03.09.2024

आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित अभिलेखों की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा एवं दस्तावेज सत्यापन के समय मूल दस्तावेज के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य होगा:-

  1. 8 वी / 10वी की अंकसूची
  2. 12वी की अंकसूची
  3. स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त वर्षों की अंकसूची
  4. कम्प्यूटर संबंधी अंकसूची / डिप्लोमा
  5. संबंधित कौंसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र (जिन पदों हेतु लागू हो)
  6. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ।
  7. मूल निवास प्रमाण पत्र ।
  8. अनुभव प्रमाण पत्र । अनुभव की अवधि का स्पष्ट उल्लेख नहीं होने, समक्ष अधिकारी का हस्ताक्षर नहीं होने पर अनुभव प्रमाण पत्र अमान्य किया जावेगा ।
  9. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र ।
  10. आधार कार्ड/पेन कार्ड / ड्राईविंग लाईसेंस / वोटर आई.डी.
  11. अनापत्ति प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो)
  12. अन्य अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता

चयन प्रक्रिया क्या है

हम आपको बता दे की इसके लिए प्राप्त आवेदन एवं संलग्न दस्तावेजो की स्क्रूटनी उपरांत दावा आपत्ति की सूचि / दावा आपत्ति निराकरण , कौशल / दक्षता परीक्षा / साक्षात्कार हेतु बुलावा, चयन सूचि एवं अन्य सुचना अनुसार अभियार्थियो का चयन होगा |

सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी एवं सुचनाए राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति जिला बीजापुर छ.ग की वेबसाइट korea.gov.in/recruitment/ द्वारा सूचित किया जायेगा |

आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया विभागीय विज्ञापन में दिया गया है उसका अवलोकन करे (अधिक जानकारी के लिए Official Notification एक बार जरुर देखे |

विभागीय-विज्ञापन.pdf – क्लिक हियर

ज्वाइन टेलीग्राम चैनल click here
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइनclick here

कोई सवाल है तो निचे कमेंट करें

1 thought on “चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरिया में 93 पदों पर सीधी भर्ती 2024 हेतु विज्ञापन”

  1. 13-8-2024 se 03-9-2024 tak jo paramedical samvida bharti k jo form bhare gaye the..unka admit card or kuvh notification abtak preshit nahi kiya

    Reply

Leave a Comment