aadhaar card news: आधार कार्ड को लेकर 4 बड़े अपडेट- नए नियम | UIDAI जारी की महत्वपूर्ण सूचना

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अपडेट आधार कार्ड पर सबसे बड़ी खबर सामने आई सरकार ने खुद इस बात की जानकारी दी है दोस्तों सभी आधार कार्ड वालों के लिए मोदी सरकार की तरफ से चार नए नियम लागू कर दिए हैं और आप सभी को यह न्यू रूल्स एंड रेगुलेशंस को जरूर जान लेना चाहिए वरना आपको नए साल 2024 में काफी दिक्कतें हो सकती है

यह सारे जरूरी काम uidai की तरफ से यह नया अपडेट आया uidai यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया जो की आधार कार्ड को मैनेज करने वाली सरकारी ऑर्गेनाइजेशन है उसकी तरफ से यह नए नियम की जानकारी दी गई है कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक यह नई गाइडलाइंस लागू हो चुकी है यानी कि पूरे भारत के सभी राज्यों के लिए आधार कार्ड से जुड़े यह नए नियम लागू हुए हैं

देखिए एक-एक करके चारों नए नियम मैं आपको फटाफट से बता देता हूं

पहला नियम है आधार कार्ड से अब महिला की नहीं हो पाएगी पिता या पति के साथ रिश्ते की पहचान अभी आपको बताऊंगा आधार कार्ड पर या तो सन ऑफ लिखा हुआ होता है या वाइफ ऑफ लिखा हुआ होता है इन दो शब्दों का प्रयोग किया जाता है किसी भी महिला के आधार कार्ड में राइट लेकिन अब किसी भी महिला के आधार में पीछे किसी पुरुष का नाम होगा तो यह पता नहीं चलेगा कि बनाम उसके पिता का है यापति का है क्योंकि सन ऑफ और वाइफ ऑफ की जगह पर दोनों को हटाकर अब केयर ऑफ शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा यानी कि उसे महिला की केयर करने वाला कौन है तो वह उसका पति भी हो सकता है और शादी नहीं हुई है या शादी होकर टूट गई है उसे दरमियां उसे महिला या लड़की का पिता भी के रूप में शामिल हो सकता है तो पहले बदलाव तो नया नियम यह लागू कर दिया अब महिला के साथ पति या पिता के रिश्ते की पहचान आधार कार्ड से नहीं हो पाएगी जाना प्राइवेसी को देखते हुए यह नया नियम लागू किया है

दूसरा अपडेट देखिए आप आधार कार्ड बनवाने के नियम में सरकार ने बड़ा बदलाव किया अब फिंगरप्रिंट नहीं होने पर कुछ इस तरह से बनेगा आधार कार्ड कई लोगों के उंगलियों के निशान या तो खराब हो जाते हैं कई लोगों की दुर्घटनाओं में कुछ उंगलिया कट भी जाती है ऐसे लोगों के लिए आप आधार कार्ड कैसे बनाया जाए क्योंकि आधार कार्ड बनवेट समय हमें बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट के रूप में देने पड़ते हैं राइट लेकिन लेकिन देश के लाखों लोगों को सरकार के इस नियम से राहत मिलने वाली है अब उंगलियों के निशान धुंधले होने पर या ना होने की स्थिति में आंखों की पुतली से बनेगा आधार कार्ड मतलब दोस्तों फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक की जगह इरिस स्कैनिंग का इस्तेमाल किया जाएगा आंखों की पुतली को स्कैन किया जाएगा और यह जो इरिस पतली होती ना आंखों की यह भी दोस्तों हर इंसान मेंफिंगरप्रिंट की तरह यूनिक होती है तो इसका इस्तेमाल किया जाएगा और ना ही आंखें हैं जन्मजात मान लीजिए अंधे हैं तो आप उनका भी आधार कार्ड बन सकेगा जी हां लिटरेरी सरकार की तरफ से क्या कहा गया देखिए जरा ऐसे पात्र व्यक्ति जिसकी आंखों की पुतलियां को भी किसी कारण से स्कैन नहीं किया जा सकता वह अपने फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल कर सकते हैं और जिनकी फिंगरप्रिंट कामिनी आ रही वह पुतलियां का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन एक योग्य व्यक्ति जो की उंगली और इरिस दोनों के बायोमेट्रिक देने में अगर असमर्थ हैं तो इस दौरान वह दोनों में से कोई भी सबमिट किए बिना भी अपना आधार कार्ड में नामांकन कर सकता है यानी कि उसका भी आधार कार्ड बनेगा उसमें दूसरी अन्य डिटेल्स ली जाएगी जैसे उसका नाम लिंक पता जन्म तिथि डेट ऑफ बर्थ वगैरा वगैरा बायोमेट्रिक की उसमें छूट दी जाएगी ऐसा तो आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन सॉफ्टवेयर में सरकार की तरफ से यह महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं

Leave a Comment