cg Durg Awas Mitra Vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ में बारहवीं, डिप्लोमा एवं डिग्री होल्डर के लिए आवास मित्र पदों की वेकेंसी
Durg Awas Mitra Vacancy 2024: दुर्ग में निकली आवास मित्र के पदों पर 100 पदों पर भर्ती प्रधानमत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता सहायता के दृष्टिकोण से प्रत्येक क्लस्टर में “आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन” की भर्ती हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कार्यालय दुर्ग में दिनांक 13 सितम्बर 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का मूल उद्देश्य प्रदेश के सभी आवासहीन तथा बेघर परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त पक्का मकान उपलब्ध कराना है। प्रदेश में वृहद स्तर पर निर्मित किए जाने वाले आवासों को ध्यान में रखते हुए, हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता से सहायता से दृष्टिकोण से लगभग 150 हितग्राहियों के लिए क्लस्टर में 01 ” समर्पित मानव संसाधन” की सेवा लेने का निर्णय लिया गया है। “समर्पित मानव संसाधन ” को प्रति आवास पूर्णता पर 1000 रू. की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी ।
योजनांतर्गत ” आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन” के पूर्ति के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, नियम शर्ते एवं आवेदन पत्र दिनांक 13 सितम्बर 2024, शाम 05:30 बजे तक प्रारूप में स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग के नाम से प्रेषित किया जावें। अधिक जानकारी के लिए जिला दुर्ग के वेबसाईट www.Durg.gov.in पर देखा तथा डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य जानकारी जिला पंचायत, जनपद पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।
पद का विवरण -150 आवास निर्माण के पीछे 01 आवास मित्र हितग्राहियो को मार्ग दर्शन एवं सामग्री की जाएगी।
आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन प्रोत्साहन राशि एवं शैक्षणिक योग्यता / अर्हताएँ
जनपद पंचायत का नाम – दुर्ग
कुल पदों की संख्या – 100
योग्यता – बी.ई./ डिप्लोमा/ 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी “आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन” चयन के लिए योग्य होगें। बी.ई. सिविल तथा डिप्लोमा सिविल, एम.ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी। इसके बाद बचे हुए अभ्यर्थियों के नामों पर विचार किया जायेगा।
सैलरी – एक आवास पूर्ण होने पर 1000/- रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जायेगा।
आयु सीमा – 18 वर्ष और अधिक से अधिक 45 वर्ष होना चाहिए।
आवेदन तिथि
- प्रारंभिक तिथि – 29 अगस्त 2024
- अंतिम तिथि 13 सितम्बर 2024
Durg Awas Mitra Vacancy 2024 official pdf
विभागीय विज्ञापन | click here |