बैगा गुनिया सिरहा को हर साल मिलेगी 5-5 हजार रुपए की सम्मान निधि

WhatsApp Group Join Now

जनजातीय समुदाय के बैगा, गुनिया, सिरहा को मुख्यमंत्री सम्मान निधि दी जाएगी। उन्हें प्रति वर्ष पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 15 नवंबर को साइंस कालेज मैदान में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में यह घोषणा की।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार जनजातीय गांवों में धार्मिक व मांगलिक कार्यों के लिए अखरा निर्माण विकास योजना शुरू करेगी। जनजातीय समुदाय के शहीदों की प्रतिमाएं भी चयनित स्थलों पर लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 24,000 करोड़ रुपये और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के लिए 80,000 करोड़ रुपये का बजट है।

Leave a Comment