Balodabazar Recruitment 2024: बलौदाबाजार चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

BALODABAZAR VACANCY 2024 : बलौदाबाजार में सरकारी नौकरी के लिए तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी

माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर का ज्ञापन क्रमांक 4650 / III-18-27 / 2023/DE. बिलासपुर दिनांक 15/03/2024 के आदेशानुसार तथा छत्तीसगढ जिला न्यायपालिका स्थापना ( भर्ती एवं सेवा शर्तें) रायपुर, दिनांक 06 अक्टूबर 2023 कर्मचारी नियम के आलोक में कार्यालय न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बलौदाबाजार, जिला बलौदाबाजार- भाटापारा (छ.ग.) की स्थापना में पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन क्रं. 04 / दो-10-1/2019 बलौदाबाजार दिनांक 12.07.2023, विज्ञापन क्रं. 09/ दो-10-1/2019 बलौदाबाजार दिनांक 14.07.2023 तथा विज्ञापन क्रं. 07/दो-10-1 / 2019 बलौदाबाजार दिनांक 14.07.2023 के तारतम्य में साक्ष्य लेखक (1 पद), भृत्य (1 पद) तथा आकस्मिकता निधि (4 पद) के संवर्ग में रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से पूर्ति किये जाने हेतु परिमार्जित विज्ञापन जारी किया जा रहा है। अतः भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते है :

नोट:- :- ऐसे अभ्यर्थी जो उपरोक्त पदों पर पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन क्रं .04/दो-10-1/2019 बलौदाबाजार दिनांक 12.07.2023, विज्ञापन क्रं.09/दो-10-1/2019 बलौदाबाजार दिनांक 14.07.2023 तथा विज्ञापन क्रं. 07/ दो-10-1/2019 बलौदाबाजार दिनांक 14.07.2023 में आवेदन कर चुके हैं, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

रिक्त पदों का विवरण :-

  • साक्ष्य लेखक, भृत्य, माली, स्वीपर, चौकीदार, वाटरमेंन

आयु सीमा एवं पात्रता की अन्य शर्ते –

1. आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना चाहिए। (कार्यरत शासकीय सेवकों को छूट होगी) अभ्यर्थी रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन क्रमांक एवं दिनांक का उल्लेख करते हुए रोजगार कार्यालय के पंजीयन प्रमाण पत्र की स्वयं द्वारा प्रमाणित छायाप्रति को संलग्न करें।

2. कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।

3. उपरोक्त पदों के लिए ऐसे अभ्यर्थी पात्र होंगे जिनकी आयु दिनांक 01.01.2023 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो परन्तु छ.ग. के स्थानीय / मूल निवासी अभ्यर्थी के लिए उच्चतर आयु सीमा 40 वर्ष होगी। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) महिला इत्यादि के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य शासन द्वारा जो छूट दी गई है वह छूट यथावत लागू रहेगी तथा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों के आधार पर अभ्यर्थियों को आयु में दी जाने वाली सभी प्रकार की छूट को सम्मिलित करने के बाद अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी। छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर अन्य राज्य के आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होगी। आयु संबंधी प्रमाण पत्र के लिए हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षा का प्रमाण पत्र जिनमें जन्मतिथि का उल्लेख हो, मान्य होंगे। जो अभ्यर्थी उच्चतर आयु सीमा में छूट चाहते है उन्हें संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • 08/07/2024

भर्ती की पात्रता एवं शर्ते :-

साक्ष्य लेखक पद के लिए

(ब) वेतनमान :- वेतन मैट्रिक्स लेवल-4 (रूपये 19500-62000)

शैक्षणिक योग्यता :-

  • (a) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक तथा;
  • (b) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स तथा;
  • (c) कम्प्यूटर में हिन्दी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन का ज्ञान ।
  • (d) यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी (बोली) /स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना चाहिए।

(2) भृत्य पद के लिए

(अ) वेतन वेतन मैट्रिक्स लेवल-1 (रूपये 15600-49400 )

(ब) शैक्षणिक योग्यता :-

  • (1) किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूर्व माध्यमिक शाला अर्थात कक्षा आठवी उत्तीर्ण हो। ”
  • (II) शासकीय आवास/कार्यालय में घरेलू कार्य करने के लिए तत्पर रहना चाहिए।
  • (II) यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी (बोली) /स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना चाहिए।

(3) आकस्मिकता निधि पद के लिए

(अ) वेतन- कलेक्टर, बलौदाबाजार (छ.ग.) द्वारा समय-समय पर निर्धारित दैनिक वेतन।

(ब) शैक्षणिक योग्यता :-

  • (1) किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूर्व माध्यमिक शाला अर्थात कक्षा आठवी उत्तीर्ण हो ।
  • (II) शासकीय आवास/कार्यालय में घरेलू कार्य करने के लिए तत्पर रहना चाहिए ।
  • (III) यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी (बोली)/स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना चाहिए ।

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया :-

1. आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जावे पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र बंद लिफाफे में, जिस पर वह आवेदित पद जिसके लिए आवेदन किया गया हो स्पष्ट रूप से उल्लेखित करते हुए प्रस्तुत करें। आवेदक अपना आवेदन पत्र कार्यालय :- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलौदाबाजार (छ.ग.) के कार्यालय में रखे बॉक्स में निर्धारित अवधि दिनांक 08/07/2024 को समय संध्या 5.00 बजे तक कार्यालयीन समय तक डाल सकते हैं। इसके अलावा डाक / रजिस्ट्री/स्पीड पोस्ट / कुरियर / ई-मेल ( या अन्य किसी भी माध्यम) से प्रेषित आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 08/07/2024 की संध्या 5.00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा। अतः अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन निर्धारित बॉक्स में निर्धारित तिथि के पूर्व डाले ।

2. विज्ञापन का विस्तृत अवलोकन कार्यालय:- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलौदाबाजार के शासकीय वेबसाईट balodabazar.dcourts.gov.in में किया जा सकता है तथा विज्ञापन में दिए गए आवेदन पत्र के प्रारूप का उपयोग, डाउनलोड कर किया जा सकता है।

3. आवेदन पत्र में स्वयं का नाम लिखा हुआ एवं नवीनतम स्वप्रमाणित रंगीन फोटो चस्पा होना चाहिए तथा पहचान के रूप में आधार कार्ड / वोटर कार्ड / ड्रायविंग लायसेंस / पेनकार्ड / पासपोर्ट की स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें। बिना हस्ताक्षर के प्राप्त आवेदन पत्र को निरस्त माना जायेगा। आवेदन पत्र के साथ नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो निर्धारित स्थान पर संलग्न करना अनिवार्य होगा ।

4. आवेदक को चाहिए कि वह विज्ञापन में दिये गये निर्देशों तथा आवेदन पत्र में वांछित सभी जानकारी अत्यंत सावधानीपूर्वक सही एवं पूर्ण रूप से भरें। यदि आवेदन पत्र में त्रुटि या अपूर्णता पायी जाती है तो त्रुटि एवं अपूर्णता के आधार पर आवेदक को बिना कोई सूचना दिये चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा।

5. आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास आदि से संबंधित आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्व-प्रमाणित छायाप्रतियां जो कि स्पष्टतः पठनीय हो संलग्न करना अनिवार्य है ।

6. ऐसे अभ्यर्थी जो एक से अधिक पद हेतु आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पृथक-पृथक आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा। लिफाफे के ऊपर आवेदित पद एवं आरक्षित वर्ग का नाम लिखना अनिवार्य है। स्वयं का पता लिखा 01 लिफाफा जिसमें 5.00 रूपये का डाक टिकट लगा हुआ हो, संलग्न करना आवश्यक होगा।

Download Official JOB Requirements PDF – CLICK HERE

Leave a Comment