bsnl ka 249 wala plan kya hai
टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने Tariff में बढ़ोतरी की जिसके बाद कस्टमर को रिचार्ज करना महंगा हो जाएगा यह नए रेट तीन और चार जुलाई 2024 से लागू होने वाले हैं इसी बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने कस्टमर को खुशखबरी दी है अच्छी खबर यह है कि महंगे प्लान्स के बीच में बीएसएनल का एक सस्ता प्लान काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है कौन सा यह प्लान है और क्या बीएसएनल अब जिओ एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की छुट्टी कर देगा ?
तो यह प्लान है 249 रू. का जो 45 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है यह प्लान रोजाना 2GB डाटा ऑफर करता है इस तरह इस प्लान में कुल 90 जीबी डाटा मिलता है साथ ही डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलती है इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा ऑफर की जाती है
अब इसी रेंज में एयरटेल और जिओ के प्लान की बात करें तो एयरटेल कंपनी अभी तक 209 रू. का प्लान ऑफर करती थी लेकिन 3 जुलाई के बाद इसकी कीमत 249 रुपए हो जाएगी इस प्लान में कस्टमर को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है प्लान में हर दिन 1GB data दिया जाता है और इसके साथ ही इसमें फ्री वॉयस कॉलिंग का फायदा भी दिया जाता है
अब से रेंज की जिओ के प्लान की बात करें तो कस्टमर के लिए कंपनी 239 रूपीस का प्लान पेश करती थी लेकिन 3 जुलाई के बाद इसका नया प्राइस 299 रु. हो जाएगा इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है और उसमें 1.5 जीबी डाटा दिया जाता है
अब इन दोनों कंपनियों के प्लान से बीएसएनएल कंपनी के इस प्लान की कंपैरिजन (VS) करें तो सरकारी कंपनी के प्लान में ज्यादा फायदा दिया जा रहा है क्योंकि प्लान की कीमत कम है और वैलिडिटी और डाटा बेनिफिट ज्यादा दिया जा रहा है इसी तरीके से एक वोडाफोन आइडिया का भी प्लान है जिसमें 269 रू. का प्लान था अब बढ़ाकर उसे 299 रु. कर दिया है इसमें 28दिन की वैलिडिटी मिलती है और रोजाना एक जीबी डाटा ऑफर किया जाता है तो आप इसे कंपेयर कर सकते हैं
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल में आपको वैलिडिटी भी ज्यादा मिल रही है आपको डाटा भी ज्यादा मिल रहा है कंपेयर्ड TO एयरटेल जियो और वोडाफोन आइडिया लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि बीएसएनएल में इंटरनेट डाटा 4G है जबकि एयरटेल जियो और वोडाफोन आइडिया में 5G फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलती है ऐसा इसलिए क्योंकि बीएसएनल आज भी ज्यादातर इलाकों में 3G नेटवर्क पर काम करती है और वह 5G ऑफर कर रहे हैं वैसे आप अपने हिसाब से देख सकते हैं कि कौन सा प्लान आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा
आपको यह बता देते हैं कि पेरिस में इस इंक्रीमेंट के बाद कस्टमर पर सालाना 47500 करोड रुपए का एक्स्ट्रा बोझ पढ़ने की आशंका है पिछले कुछ वक्त में टेलीकॉम कंपनियों ने देश भर में 5G नेटवर्क कस्टमर को प्रोवाइड करने के लिए भारी भरकम निवेश किया है आप कस्टमर को 5G सर्विस का लाभ उठाने के लिए 71% एक्स्ट्रा चार्ज देने होंगे हालांकि अगर कंपनियां एवरेज रिवेन्यू पर यूजर 15 से 17% में बढ़ती है तो उन्हें अपनी लागत वापस मिल जाती है अगर हम स्पेसिफिक कंपनी की बात करें तो देखिए एयरटेल ने मोबाइल टैरिफ प्लान में 11 तो 21% तक का हाइट किया है वोडाफोनआइडिया नेट 10 तो 23% का किया है और उसी तरीके से जियो ने भी 25% तक का हाई किया है और अपने जितने भी प्लान से वह सारे के सारे रिवाइज कर दिए हैं विल बीएसएनल का यह प्लान काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है अब आपको यह डिसाइड करना है कि आपके लिए बेस्ट कौन सा है
मेरा व्यक्तिगत अनुभव – मै सभी कंपनी का SIM कार्ड इस्तेमाल करता हु मेरे पास जिओ का सिम है जो 6 बजे के बाद अछे से नहीं चलता | बात करे BSNL की तो मै 151 का रिचार्ज करता हु और 28 दिन तक पर डे 1GB data मिलता है 4G के साथ youtube विडियो FULL HD में बिना अटके चलता है