CG Ayush Department Bharti 2024: छत्तीसगढ़ आयुष विभाग में 184 पदों पर भर्ती 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG Ayush Department Vacancy 2024 छत्तीसगढ़ आयुष विभाग में 184 पदों पर भर्ती के लिए विभाग की तरफ से विभागीय विज्ञापन जारी हुआ जिसमे बताया गया है 5 नवंबर 2024 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है

राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों / कार्यक्रमों के तहत स्वीकृत कार्यालय राज्य आयुष सोसायटी संचालनालय आयुष तथा अधिनस्थ संस्था / जिलों में संविदा के आधार पर ( एकमुश्त संविदा वेतन ) आयुष चिकित्सक (पोस्ट ग्रेजुएट) 10 पद, आयुष चिकित्सक (पोस्ट ग्रेजुएट – स्वस्थवृत ) 20 पद, आयुष चिकित्सक (पोस्ट ग्रेजुएट – होम्योपैथी) 02 पद, आयुष चिकित्सक ( ग्रेजुएट यूनानी) 01 पद, आयुष चिकित्सक ( ग्रेजुएट – आयुर्वेद) 120 पद, आयुष चिकित्सक ( ग्रेजुएट – होम्योपैथी) 23 पद एवं आयुष चिकित्सक ( ग्रेजुएट – यूनानी) 08 पद की पूर्ति हेतु कार्यालय राज्य आयुष सोसायटी द्वारा निर्धारित अर्हता अनुरूप, इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं ।

अभ्यर्थी, विज्ञापन संबंधित विस्तृत जानकारी, नियम एवं शर्तों का विवरण तथा आवेदन-पत्र का प्रारूप विभाग की नवीन वेबसाइट http://ayush.cg.gov.in एवं वेबसाईट www.cghealth.nic.in से प्राप्त (डाउनलोड) कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 05.11.2024 समय, सांय 5.00 बजे तक अपने सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन-पत्र पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय, राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुष, इन्द्रावती भवन, तृतीय तल, ब्लॉक -1, अटल नगर नवा रायपुर, छत्तीसगढ़ के पते पर भेज सकते हैं। आवश्यकता अनुसार पदों की संख्या में कमी या वृद्धि की जा सकती है।

CG Ayush Department Vacancy 2024 Notification Details

संस्था का नामछत्तीसगढ़ आयुष विभाग
पद नामचिकित्सक
पदों की संख्या184
नौकरी का स्थानछत्तीसगढ़
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि05/11/2024
CG Ayush Department Vacancy 2024

रिक्त पदों की जानकरी

पद नामपदों की संख्या
आयुष चिकित्सक (पोस्ट ग्रेजुएट )10
आयुष चिकित्सक (स्वस्थवृत्त )20
आयुष चिकित्सक ( पोस्ट ग्रेजुएट होमियोपैथी )02
आयुष चिकित्सक ( यूनानी )01
आयुष चिकित्सक ( आयुर्वेद )120
आयुष चिकित्सक ( ग्रेजुएट होमियोपैथी )23
आयुष चिकित्सक ( ग्रेजुएट यूनानी )08
कुल184
CG Ayush Department Bharti 2024

वेतनमान – 40,000/-से 60,000/-

शैक्षणिक योग्यता

आयुष चिकित्सक ( पोस्ट ग्रेजुएट )

  • भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था स्नान्त्कोत्तर की उपाधि

    आयुष चिकित्सक ( स्वस्थवृत्त )

    • भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से स्वस्थ्वृत में स्नान्त्कोत्तर की उपाधि

    आयुष चिकित्सक ( पोस्ट ग्रेजुएट होमियोपैथी )

    • केन्द्रीय होमियोपैथी परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से होमियोपैथी में प्रेक्टिस ऑफ़ मेडिसिन विषय में स्नान्त्कोत्तर उपाधि |
    • होमियोपैथी मण्डल में स्नातक तथा स्नान्त्कोत्तर उपाधि का पंजीयन |

    आयुष चिकित्सक ( यूनानी )

    • केन्द्रीय यूनानी परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से यूनानी प्रद्धति में मौआ लेजात लज ईल्मुल अदविया विषय में स्नान्त्कोत्तर उपाधि |
    • यूनानी मण्डल में स्नातक और स्नान्त्कोत्तर का पंजीयन |

    आयुष चिकित्सक (आयुर्वेद )

    • भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था में आयुर्वेद में स्नातक उपाधि इन्तार्शिप सहित
    • छत्तीसगढ़ आयुर्वेद , यूनानी तथा प्राक्रितिक चिकित्सा बोर्ड में स्थाई पंजीयन होना चाहिए |

    आयुष चिकित्सक ( ग्रेजुएट होमियोपैथी )

    • केन्द्रीय होमियोपैथी परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से होमियोपैथी में स्नातक उपाधि साथ में इंटर्नशिप सहित या 2 वर्ष का अनुभव
    • होमियोपैथी मण्डल में से स्थाई पंजीयन |

    आयुष चिकित्सक (ग्रेजुएट यूनानी )

    1. भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद दावा मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा यूनानी चिकित्सा प्रद्धति में स्नातक साथ में इंटर्नशिप सहित |
    2. होमियोपैथी मण्डल में स्नातक तथा स्नान्त्कोत्तर उपाधि का पंजीयन |

    आयु सीमा

    आयु सीमा18 – 65 वर्ष
    CG Ayush Department Bharti 2024

    भर्ती संबंधित सामान्य शर्ते एवं दिशा निर्देश

    आवेदन प्रस्तुत करने के संबंध में:-

    इच्छुक अभ्यर्थी इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज सहित दिनांक 05.11.2024 समय सायं 5.00 बजे तक, चंद लिफाफे में आवेदित पद का नाम एवं प्रवर्ग अंकित कर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय, राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुष, इन्द्रावती भवन, तृतीय तल, ब्लॉक-1, अटल नगर नवा रायपुर छ0ग0-492018 के पते पर भेज सकते हैं। निर्धारित प्रारूप में व निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा। सीधे (हस्ते ) कार्यालय में कोई आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेंगे ।

    आवेदन पत्र के साथ निम्नांकित दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा-

    1. 10वीं की अंकसूची / जन्म प्रमाण पत्र |
    2. 12वीं की अंकसूची
    3. स्नातकोत्तर / स्नातक/ अन्य निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के समस्त वर्षो की अंकसूची
    4. इन्टर्नशिप पूर्णता प्रमाण-पत्र ( अनिवार्यतः )
    5. संबंधित डिग्री (स्नातक / स्नातकोत्तर उपाधि जो लागू हो)
    6. संबंधित काउंसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो ) ।
    7. छत्तीसगढ़ के निवासियों हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण-पत्र |
    8. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो) ।
    9. अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रिमीलियर) के अभ्यर्थी अभिभावक का विगत तीन वर्षो में से किसी एक वर्ष का आय प्रमाण-पत्र संलग्न करें।
    10. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र (OL – OA ) ( यदि लागू हो तो )
    11. पहचान पत्र । ( आधार कार्ड / वोटर आई. डी. / पेन कार्ड / ड्राइविंग लाईसेंस आदि जिसमें अभ्यर्थी का नाम पता फोटो हो)
    12. अनापत्ति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
    13. अन्य संबंधित दस्तावेज ।

    CG Ayush Department Recruitment 2024 अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन यहाँ देखे – CLICK HERE

    Leave a Comment