14 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी में इस साल राज्य सरकार 25 लाख 758004 किसानों से धन खरीदेंगे पिछले साल की तुलना में किसानों की संख्या में जहां लगभग एक लाख की बढ़ोतरी हुई है वहीं रखवा में भी करीब दो लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी की गई है और रकबा भी बढ़कर 32,50,123,917 हेक्टेयर हो गया है धान खरीदी का कार्य 31 जनवरी 2025 तक किया जाना है
इसके लिए 31 अक्टूबर तक एकीकृत किसान पोर्टल में किसानों का पंजीयन किया गया प्रदेश में सभी धान खरीदी केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक धुलाई मशीन का उपयोग होगा इसके साथ ही पूरे प्रदेश विधान खरीदी की तैयार यहां हो चुकी है आपको बता दें कि प्रदेश के सभी धान खरीदी केंद्रोंमें इलेक्ट्रॉनिक धुलाई मशीन का उपयोग होगा इसके साथ ही इस साल किसानों को 3100 प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी कृषि विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार धान के लिए पंजीयन में कैरी फॉरवार्ड पंजीयन संख्या 25 लाख 27301 हैऔर नए पंजीयन 38793 और संस्थागत पंजीयन 142 है इसी तरह सुगंध धान के लिए पंजीयन 9190 और नए पंजीयन साथ है वहीं अन्य 45 धान के लिए कैरी फॉरवार्ड पंजीयन 316 और नए पंजीयन मात्र दो अधिकारियों का कहना है कि दान खरीदी की सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है इसके साथ ही अगले कुछ दिनों में किसानों को मोबाइल भी मैसेज भेजने का काम भी शुरू होगा इसमें बताया जाएगा कि किसानों को किस तरीके से अपनी धन को बेचना है इसके साथ ही सभी धान खरीदी केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन का उपयोग होगा और 30000 गठन वरदानी की खरीदी की गई है प्रदेश में करीब 47 लाख 46000 किस परिवार है इनमें से 80% लघु और सीमांत किसान है प्रदेश में धान सोयाबीन उड़द और अरहर मुख्य खरीफ फसल है पिछले वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड 144 लाख 42000 मेट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी इस साल राज्य सरकार ने 160 लाख मी टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है धान खरीदी के साथ ही धान का उठाव भी किया जाएगा 31 मार्च तक धान का उठाव अनिवार्य किया जाना है किसानों के लिए धन उपार्जन केंद्रोंमें बैठक पेयजल कंप्यूटर और इंटरनेट की व्यवस्था रहेगी हम आपके हर सवाल का जवाब देंगे
मोर पीता जी के नाम के खसरा जमीन ह पंजीयन ले कट, तेखर बार मैं समिति गए ता,मोला पटवारी मेर भेजीस,पटवारी मेर गए ता पटवारी ह फिर समिति मेर भेजिस,आज तक मोर खसरा जमीन के पंजीयन नई होय हे,मोर समस्या ला जल्दी से जल्दी दूर करें मैं तखतपुर विधानसभा के ग्राम मोछ के निवासी हूं, 7692049084
वर्ष 2024 फसल – धान का बीमा के लिए प्रीमियम काटा गया है, और बीमा कंपनी को समिति के तरफ से मेरा डाटा नहीं भेजा गया है
जिससे मेरा करीब 25000-30000₹ का नुक्सान हुआ है, इसके लिए क्या किया जाए कोई समाधान बताईये ????????
ग्राम भैंसा, जिला- बेमेतरा छत्तीसगढ़
इसका भरपाई कोन करेगा, समिति या फिर कोई और?
Mob. 7067030590
3100 रु एकमुश्त मिलेगा न
Hanji
ग्राम खेढा जिला मुगेली मे हम समस्त ग्राम वासी के द्वारा पिछले तीन साल से नया धान खरीदी केन्द्र खोलने की मांग की जा रही है और इस साल दिनांक14-10-2024 को कलेक्टर जिला मुगेली के द्वारा खेढा मे नया केन्द्र खोलने की अनुषंसा पत्र अपर मुखय सचिव खाद्य रायपुर को भेजा गया है और नया केन्द्र सभी किसानो कि हित खोलने का आदेश जारी किया जाये
अजय तिवारी
मोबाइल नंबर 9617816927 एवं 7898094271
क्या धान खरीदी केंद्र में कुछ पैसा देना पड़ता। है क्या जैसे धान वजन करने का या बार पलटी करवाने का या फ़िर बार सिलाई करने का या धान का क्वालिटी देखकर या( अन्य ) ll तो,सबका,खाद्य विभाग अधिकारी को यह पूर्ण रूप से इसके बारे में किसानों को जानकारी देना चाहिए /( युवा किसान मुखीराम पटेल)
उपरोक्त को अवलोकन में दिख कर जानकारी किसानों से कर सकते हैं
Amittiwari
पैसा एक साथ देंगे की,
Central government ka 117 MSP ka nahi milega kya,117 Ko add karne ke baad 3217 me dhaan kharidi hona chahiye.
गिरदावली चेक किए की नहीं की खसरा में धान दिख रही हैं या नहीं
किसी भी को ₹1 देने की जरूरत नहीं है अगर कोई पैसा लेता है तो उसका सीधा शिकायत कलेक्टर ऑफिस में किया जाए
नया धान खरीदी केंद्र खोलने के लिए आवेदन दिया गया है वहां धान खरीदी कब तक खुल सकता है हमारे बलौदा बाजार जिला में लगभग 33 नए धान खरीदी केंद्र खोलने के लिए आवेदन दिए गए हैं मुख्यमंत्री जी इस मांग को जल्दी-जल्दी पूरा करें
ग्राम पंचायत विचारपुर में नया धान खरीदी केंद्र मांग 2 साल से लंबित है कृपया मांग को पूरा कर
2023 ke dhaan ka bonus kab milega
MUSKIL HAI
हमारे एरिया मे सभी केन्द्रो पर पैसा लिया जाता हैँ और वजन मे 40kg के बजाय 42.5kg धान लिया जाता हैँ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़.
अच्छा है बोनस के बारे में भी बताये
600 BONUS