CG ITI Online Admission Form 2024 आपको बताना चाहेंगे कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख को चौथी बार बढ़ाया गया है
CG ITI Admission 2024 राज्य के सभी शासकीय आईटीआई में शैक्षणिक सत्र 2024-25 एवं 2024-26 में प्रवेश के लिए पूर्व में जो अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित रह गए हैं, उन्हें अवसर प्रदान किया गया है।
- छत्तीसगढ़ आईटीआई मेरिट सूची 2024-25
- संस्था का नाम- छत्तीसगढ़ रोजगार एवं प्रशिक्षण संचालनालय
- कोर्स का नाम- आईटीआई डिप्लोमा कोर्स
- शैक्षणिक सत्र- 2024 – 25
- आधिकारिक साइट- cgiti.cgstate.gov.in
छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास विभाग अंतर्गत संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के अधीन संचालित शासकीय ITI में सत्र 2024-25 एवं 2024-26 में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र 30 अगस्त 2024 तक प्रवेश की कार्यवाही की गई थी. ऐसे अभ्यर्थी जो पूर्व में किन्ही कारणों से आवेदन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाये थे या जिनका पूर्व में ऑनलाइन आवेदन के पश्चात प्रवेश का अवसर समाप्त हो चुका हो. ऐसे अभ्यर्थी 4 सितंबर 2024 से 8 सितंबर 2024 तक पुनः ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
नए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए गए आवेदनों एवं पूर्व में रजिर्स्टड आवेदनों में से शेष आवेदकों के संयुक्त प्रवीण्य सूची से प्रवेश की कार्यवाही की जायेगी. विस्तृत जानकारी विभागीय cgiti.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है.
cg iti admission online registration 2024
cg iti | Online APPLY |
आवेदकों को आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया…
ऑनलाइन राजिस्ट्रेशन –
- वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in में ”Online application 2024” पर जाकर आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है
- राज्य के शासकीय आई.टी.आई. में आवेदन करने के लिये आवेदक का छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है.
- आवेदक के पास अधिकतम 10 संस्थाओं / व्यवसायों के विकल्प होंगे. आवेदक की सुविधा के लिये सत्र 2024-25 एवं 2024-26 में राज्य के शासकीय आई. टी. आई. में प्रवेश के लिये संस्थावार/व्यवसायवार उपलब्ध सीटों के साथ-साथ उसमें प्रवेश हेतु निर्धारित अर्हता संबंधी जानकारी विभाग के वेबसाईट cgiti.cgstate.gov.in पर ”प्रशिक्षण विवरणिका\” में उपलब्ध है.
- रजिस्ट्रेशन के लिये ईमेल आईडी एवं मोबाइल नम्बर पूर्व से निर्धारित कर लेवें आवेदक यह सुनिश्चित करे कि वही मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आईडी अंकित करें जिस पर भेजी गई जानकारी समय पर प्राप्त हो सके. रजिस्ट्रेशन, चयन एवं संस्था में रिर्पोटिंग इत्यादि संबंधी आवश्यक निर्देश वेब-साइट से डाउनलोड किये जा सकते हैं.
- आई.टी.आई. में प्रवेश के इच्छुक सभी पात्र आवेदकों को निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा. पोर्टल पर रजिस्टर्ड आवेदक ही सीट आवंटन की प्रक्रिया में सम्मिलित होंगे.
- आवेदक को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु शुल्क अनुसूचित जाति, जन जाति के आवेदक को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुल्क रुपये 50/- (जी. एस. टी. अतिरिक्त) देना होगा. पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के आवेदक को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुल्क रुपये 60/- ( जी. एस. टी. अतिरिक्त) देना होगा.
- वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन शुल्क, लोक सेवा केन्द्र (च्वाइस सेंटर) में नगद अथवा ऑनलाइन पेमेन्ट द्वारा शुल्क का भुगतान किया जा सकता है. ऑनलाइन भुगतान हेतु इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम सह डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड सुविधाओं का उपयोग कर सकते है.
महत्वपूर्ण निर्देश-
- आवेदक अपनी आवश्यकता उपयोगिता के आधार पर ही प्राथमिकता क्रम में व्यवसायों के चयन के लिये विकल्प चिन्हित करें। आवेदक द्वारा दी गई प्राथमिकता / विकल्प के अनुसार ही उनके चयन की पात्रता होगी।
- आवेदक को व्यवसाय चयन के लिये अधिकतम 10 विकल्प होंगे (SCVT और NCVT को मिलाकर)
- प्रथम विकल्प प्राप्त न होने के स्थिति में आवेदक को अधिकतम दो अवसर प्रदान किये जाएंगे.
Jo bachhe form daal chuke hai unhe bhi 3rd round me dalna jaruri hai
Hello kya sit awalebal hai to offline admission nahi hoga kya
hoga lekin ofline aavedan karna hoga