CG Mahila Bal Vikas Recruitment 2024 Notification Details छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली 65 पदों पर भर्ती। छ.ग. के 17 जिलों में निकली संविदा भर्ती।
महिला बाल विकास विभाग के छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण समिति में विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। धमतरी, बिलासपुर, बस्तर, कांकेर, सुकमा, महासमुंद, बालोद समेत प्रदेश के कई जिलों में 60 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी। इनमें जिला बाल संरक्षण अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, विधिक सह परीवीक्षा, सामजिक कार्यकर्ता, लेखापाल, सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर, आउटरीच वर्कर जैसे विभिन्न पद शामिल हैं। इन पदों पर अभ्यर्थी 28 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक अभ्यर्थियों को महिला बाल विकास विभाग के संबंधित जिला कार्यालय में स्पीड या डाक के माध्यम से आवेदन भरकर भेजना होगा। इन सभी पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 21 से 35 के बीच होना अनिवार्य है। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही इन पदों पर आवेदन के पात्र होंगे। प्राप्त आवेदनों स्क्रूटनी होगी।
CG Mahila Bal Vikas Vacancy 2024 Notification Details
इच्छुक उम्मीदवारों को https://cgstate.gov.in/ वेबसाइट को जरुर चेक करें। ऑफलाइन माध्यम से आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश उपर्युक्त वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन जमा करने का कोई अन्य तरीका/तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Data ealaist
Thinks you so much
How do we apply.. Someone pls reply
ofline स्पीड पोस्ट
Suresh online center
M.9244547488
कहा से हो
Where can i get application form?
Sir please official pdf bhejiye
niche pdf ka link diya gya hai