CG Mahila Helpline Bharti 2024: छत्तीसगढ़ महिला हेल्पलाईन में 181 पदों पर भर्ती

CG Mahila Helpline Vacancy 2024
WhatsApp Group Join Now

मिशन शक्ति महिला हेल्पलाईन 181 के राज्य के जिला मुख्यालय रायपुर में विभिन्न पदों पर कर्मचारियों की भर्ती के संबंध में विज्ञापन प्रसारित

CG Mahila Helpline Vacancy 2024: महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित मिशन शक्ति योजना के तहत Mahila Helpline 181 के संचालन हेतु जारी राज्य मुख्यालय रायपुर में विभिन्न पदों पर एकमुश्त / संविदा मासिक वेतन पर भर्ती के लिये Recruitment notification प्राप्त हुआ है। जिसमें पात्र आवेदकों से आवेदन पंजीकृत डाक / स्पीडपोस्ट/कोरियर के माध्यम से दिनांक 10.01.2025 सायं 05:00 बजे तक आमंत्रित हैं।

आवेदन संचालनालय महिला एवं बाल विकास, इंद्रावती भवन, ब्लाक 01 द्वितीय तल, नवा रायपुर, अटल नगर को प्रेषित करना होगा। इच्छुक एवं अर्हता धारी अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेज तैयार रखें एवं अंतिम तिथि से पहले अपना Mahila Bal Vikas Form 2024/ Best govt job for girl सबमिट कर लेवें । इस विज्ञापन से संबंधित पूरी जानकारी योग्यता, कुल पद, पात्रता, सैलरी, नीचे दी गई है जिसका अवलोकन करके आप अपनी योग्यता के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं। पदों की नियुक्ति एवं आवेदन प्रक्रिया का विवरण निम्नानुसार है।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से अधिसूचना एवं आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन JOBS Notification से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं

Cg Mahila Bal Vikas Vacancy 2024 Details

संस्था का नाममहिला एवं बाल विकास विभाग
पद का नामहेल्पलाईन एडमिनिस्ट्रेटर (महिला पद), 2 कॉल ऑपरेटर (महिला पद), 3 आईटी सुपरवाईजर, 4 मल्टी-पर्पज स्टाफ, 5 सिक्युरिटी गार्ड/नाईट गार्ड
पदों की संख्या181
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
अंतिम तिथि30 दिसम्बर 2024
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://cgwcd.gov.in/

CG Mahila helpline 181 jobs vacancy 2024

रिक्त (संविदा) पदों का विवरण :-

पद का नामपद
हेल्पलाईन एडमिनिस्ट्रेट
कॉल ऑपरेटर
आईटी सुपरवाईजर
मल्टी-पर्पज स्टाफ
कुल पदों की संख्या181 पद

CG Mahila helpline vacancy 2024 

शैक्षणिक योग्यता क्या है

  • 8 वी पास,से लेकर कालेज पास तक है |
  • पद के अनुसार सभी पदों की योग्यता अलग अलग है
  • अनुभव वाले को अधिक मान्यत दिया जायगा |
  • अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे |

आवेदन की तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ : 10/12/2024
  • अंतिम तिथि : 30/12/2024

आयु सीमा

  • 18 से 40 वर्ष

सैलरी

  •  चयनित उम्मीदवारों को 10,500-18,500/- रूपये तक वेतन प्रदान किया जायेगा।

स्थान

  • छत्तीसगढ़

आवेदन कैसे करे 

जायेंगे। आवेदन प्रपत्र तथा पद क्रमांक 1 से 5 तक के पदों की शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, कार्य दायित्व एवं अन्य विवरण -www.cgstate.gov.in and www.cgwed.gov.in वेबसाईट पर उपलब्ध है :-

विज्ञापन में दिये प्रारूप अनुसार टंकित कराया जाकर निर्धारित प्रारूप में भरे हुए आवेदन पत्र डाक/कुरियर द्वारा दिनांक 10.01.2025 की संध्या 5:00 बजे तक संचालक, संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, इन्द्रावती भवन, ब्लॉक-1, द्वितीय तल नया रायपुर 492002 को प्रेषित किये जावें

3- कोरियर, ई-मेल, फैक्स के द्वारा प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। विज्ञापन प्रकाशन तिथि के पूर्व तथा निर्धारित तिथि एवं समय के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।

4- विज्ञापन का विस्तृत अवलोकन विभाग के वेबसाईड https://cgwcd.gov.in/ में किया जा सकता है, तथा विज्ञापन में दिये आवेदन पत्र का प्रारूप का उपयोग डाउनलोड कर किया जा सकता है।

  • अतः जितना जल्दी हो सके आवेदन करे
  • अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे |

अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विज्ञापनCLICK HERE

अधिक जानकरी के लिए हमारा whatsapp ग्रुप ज्वाइन करे

Leave a Comment