छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में 212 पदों पर भर्ती 2024 | CG PTJNMC Raipur Recruitment 2024

CG PTJNMC Raipur Recruitment 2024
WhatsApp Group Join Now

pandit jawaharlal nehru college vacancy 2024: Check important dates, salary, age limit, last date to apply

पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर हेतु शासन द्वारा स्वीकृत सेटअप अनुसार पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के द्वारा विभिन्न विभागों में सहायक प्राध्यापक के 56 पद, सीनियर रेसीडेंट नियमित के 10 पद, सीनियर रेसीडेंट संविदा के 96 पद, रजिस्ट्रार मेडिकल फिजिक्स के 04 पद एवं सीटीवीएस विभाग हेतु सहायक प्राध्यापक के 12, सीनियर रेसीडेंट के 10 नवीन सृजित पद तथा तृतीय श्रेणी परफ्यूसिनिस्ट के 03 पद एवं फिजिशियन असिस्टेंट (कार्डियक सर्जरी) 03 पदों तथा डॉ. भी.अं. स्मृति चिकित्सालय रायपुर के द्वारा चिकित्सालय एसो० बल्ड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर के 01 पद, जनरल ड्यूटी मेडिकल आफिसर के 11 पद, सहायक प्राध्यापक (रेडियोथेरेपी 100 बिस्तर अस्पताल सेटअप) के 02 पद, केजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर के 01 पद, मेडिकल ऑफिसर के 01 पद, रेसीडेंट के 01 पद, फिजियोथेरेपिस्ट के 01 पद पर आरक्षण रोस्टर अनुसार संविदा से भर्ती किये जाने हेतु दिनांक 20/12/2024 दिन शुक्रवार को वाक्-इन-इण्टरव्यू आयोजित किया जा रहा है। इन्टरव्यू बोर्ड रूम, अधिष्ठाता कक्ष में आयोजित किया गया है।

Chhattisgarh PTJNMC Raipur Recruitment 2024

रिक्त पदों का विवरण महाविद्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया जावेगा। आवेदक निर्धारित तिथि को कार्यालयीन अवधि में अपने आवेदन साक्षात्कार स्थल पर अनिवार्य रूप से जमा करे। जिसमें पात्रतानुसार उम्मीदवार अपने समस्त आवश्यक मूल दस्तावेजों एवं उसकी छायाप्रति मय पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ सम्मिलित हो सकते हैं। उक्त नियुक्ति छ.ग. चिकित्सा शिक्षा (राजपत्रित) संविदा सेवा भर्ती नियम 2012 की अधिसूचना के तहत् होगी।

CG Health Vibhag Vacancy 2024 Details

संस्था का नामपंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर
पद का नामहेल्थकेयर
पदों की संख्या212
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानरायपुर
अंतिम तिथि20 दिसम्बर 2024
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://ptjnmcraipur.in/

CG PTJNMC Raipur Recruitment 2024

रिक्त पदों की सामान्य जानकारी

पद का नामहेल्थकेयर
कुल पदों की संख्या212 पद

आवेदन की तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ : 11/12/2024
  • अंतिम तिथि : 20/12/2024

आयु सीमा

  • 18 से 45 वर्ष

सैलरी

  •  चयनित उम्मीदवारों को 10,500-50,500/- रूपये तक वेतन प्रदान किया जायेगा।

स्थान

  • RAIPUR

आवेदन कैसे करे 

  • अतः जितना जल्दी हो सके आवेदन करे
  • अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे |

अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विज्ञापनCLICK HERE

2 thoughts on “छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में 212 पदों पर भर्ती 2024 | CG PTJNMC Raipur Recruitment 2024”

Leave a Comment