Vyapam Profile Update 2025:- छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए प्रोफाइल पंजीकरण और अपडेट करना अनिवार्य है। व्यापम प्रोफाइल में फोटो तथा हस्ताक्षर को अपडेट करना अनिवार्य कर दिया गया है, तभी भर पायेंगे आनलाइन फार्म। साथ ही व्यापम ने अपनी नई वेबसाइट को लांच भी किया है, अभ्यर्थी को उसी वेबसाइट से अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी होगी, जिसका लिंक निचे दिया गया है।
प्रोफाइल अपडेट करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने पूर्व के प्रोफाइल लॉगइन एवं पासवर्ड के माध्यम से निम्न अपडेशन ऑनलाइन करना अनिवार्य है-
➲ अभ्यर्थी अपने पुराने फोटो के स्थान पर नवीनतम पासपोर्ट साइज का फोटो (50kb से 100kb JPG) अपलोड करें।
➲ अभ्यर्थी अपने पुराने हस्ताक्षर के स्थान पर नया हस्ताक्षर (50kb से 100kb JPG) अपलोड करें।
➲ अभ्यर्थी व्यापम प्रोफाइल का पासवर्ड अनिवार्य रूप से बदलें।
➲ प्रोफाइल में वैलिड (एक्टिव) ईमेल अपडेट करें।
➲ यदि कोई विकलांग है तो उसकी जानकारी अपडेट करें।
➲ इसके अतिरिक्त जिसको अपने व्यक्तिगत जानकारी (माता और पिता नाम, लिंग, जन्मतिथि, पता अन्य जानकारी) में सुधार करनी है तो वह नई वेबसाइट में लॉगिन करके सुधार कर लेवे।
➲ व्यापम अपडेट लिंक निचे दिया गया ।
व्यापम प्रोफाइल अपडेट लिंक
CG Vyapam Profile Update Link➲ छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा प्रोफाइल अपडेट का लिंक निचे दिया गया है-