Cgpsc Ghotala – हमेशा की तरह विवादों में रहे छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग अर्थात सी जी पी एस सी फिर से एक बार चर्चा में आ गया है इसमें 150 प्रश्नों में से कुल 14 प्रश्न विलोपित कर दिए है अब एक बार फिर विद्यार्थियों की भविष्य संकट में है आइये जानते है क्या है पूरी खबर
नमस्कार मित्रो छत्तीसगढ़ पी एस सी अर्थात छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने एक बार फिर से कमाल और धमाल कर दिया है हाल ही में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने परिवहन उपनिरीक्षक की भर्ती परीक्षा ली थी जिसका मॉडल आंसर जारी किया गया मॉडल आंसर जारी करने के बाद अभ्यर्थियों को बहुत से उत्तरों पर आपत्ति हुई और उन्होंने दावा आपत्ति दर्ज कराई
हद तो तब हो गई जब छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CGPSC ने परिवहन उपनिरीक्षक के संशोधित Model Answer में कुल 150 प्रश्नों में से 14 प्रश्नों को ही विलोपित कर दिया जिससे की फिर से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एक बार विवादों के घेरे में आ गया है
सबसे बड़ा प्रश्न यह उठता है की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एक प्रतिष्ठित संस्था है और वर्ष 2003 से प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है यह राज्य की सबसे बड़ी सरकारी नौकरी की परीक्षा लेने वाली संस्था है इनके पास योग्य और अनुभवी अधिकारियो और कर्मचारियों की पूरी टीम है फिर भी हर बार ऐसी गलती कैसे हो जाती है
परिवहन उप निरीक्षक के संशोधित मॉडल आंसर में 150 में से जो 14 प्रश्न विलोपित कर दिए गए है आइये जानते है की उसका क्या प्रभाव होगा जैसा की हम जानते है की सामान्य रूप से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा जितनी भी परीक्षाएं ली जाती है उनमें एक प्रश्न पर दो अंक होते है और उत्तर गलत करने पर 1/3 उत्तर काटे जाते है अब यदि मान लीजिये की 14 प्रश्न विलोपित कर दिए जाए तो 14*2 =28 नंबर पहले से ही कम हो गए आप सोचिये इससे परीक्षा के परिणाम में कितना बड़ा अंतर आ सकता है
खैर अब देखना है की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग इस पर क्या कहता है लेकिन स्टूडेंट्स की दृष्टि से देखा जाय तो छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग अर्थात cgpsc को अपना यह रवैया बदलना होगा क्योकि एक विद्यार्थी के लिए 150 में से 14 प्रश्न विलोपित हो जाना एक चिंताजनक स्थिति है
हम नियमित रूप से आपके लिए प्रतियोगी परीक्षाओं और सरकार की नीतियों से सम्बंधित जानकारियाँ लाते रहेंगे आप रोजाना पढ़ते रहे www.allgknews.in