CBI Raid on CGPSC Scam भर्ती घोटाले की जांच तत्‍कालीन अध्‍यक्ष और सचिव के ठिकानों पर छापे

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

छतीसगढ़ की बडी खबर  बता दें कि सीजीपीएससी परीक्षा में अनियमित के मामले में सीबीआई ने रेट मेरी है सीबीआई के अधिकारी सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष तमन सोनवानी और पूर्व सचिव जीवन किशोर ध्रुव के घर पहुंचे हैं 6 से ज्यादा अफसर कई दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं सूचना लिखना हो इसके लिए अधिकारी सीजी पासिंग गाड़ी में पहुंचे थे 2021 की परीक्षा में अनियमितता होने की शिकायत के बाद भाजपा सरकार ने इसकी जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया है बीते एक महीने से कैसे में गोपनीय जांच कर रहे अफसर ने सोमवार यानी 15 जुलाई को जांच करने की आधिकारिक पुष्टि की है सीबीआई की एक टीम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के ऑफिस में भी पहुंची है और वहां भी जांच कर रही है सीबीआई के मीडिया प्रभारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार के अनुरोध पर हमारी टीम 2020 से 2022 की परीक्षा की जांच कर रही है दरअसल 2020 से लेकर 2022 के दौरान भर्ती में डिप्टी कलेक्टर डिप्टी एसपी और वरिष्ठ पदों के चयन में पक्षपातके आरोप लगे हैं

सीजीपीएससी समेत बाकी आरोपियों के खिलाफ ईडब्ल्यूएस एसीबी पुलिस स्टेशन रायपुर में अपराध संख्या 5/2024 और बालोद जिले में स्थित अर्जुंदा पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया है 2020 से लेकर 2022 के बीच छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में पदस्थ अफसर पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे बेटी रिश्तेदारों और अपने परीक्षितों को भर्ती करके अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया खुद के अलावा सरकारी अफसर कारोबारी और राजनेताओं के बच्चों का भी सिलेक्शन नियमों के खिलाफ हुआ है इन सभी मामलों में साक्ष्यप जताने के लिए सीबीआई के अवसर सोमवार को रायपुर और भिलाई में अलग-अलग जगह पर जांच कर रहे हैं अब देखना होगा कि इस पूरी जांच के बाद आखिर क्या कुछ निकाल कर सामने आता है लेकिन एक बड़ा मामला है और देखना होगा कि सीबीआई आखिर जांच के बाद क्या साक्षी पेश करती है इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है 

आप निचे देख सकते है अपने बेटे, बेटी, रिश्तेदारों, अपने परिचितों आदि को भर्ती करके अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किस तरह से किया आप निचे देख सकते है, एक तरफ टॉपर्स इतने नंबर लाते है फिर भी इंटरव्यू में रिजेक्ट हो जाते है, और इनकी पहचान वाले आसनी से लग जाता है

अभ्यर्थीपदरिश्तेदारी
मीनाक्षी गनवीरडिप्टी कलेक्टरटामन सिंह सोनवानी के करीबी की बेटी
सुनीता जोशी लेबर ऑफिसरटामन सिंह सोनवानी की बहन की बेटी
सुमित ध्रुवडिप्टी कलेक्टरपीएसची सचिव के बेटे
नेहा खलखोडिप्टी कलेक्टरराज्यपाल के सचिव अमृत खलखो की बेटी
निखिल खलखोडिप्टी कलेक्टरराज्यपाल के सचिव अमृत खलखो की बेटा
खुशबू बिजौराडिप्टी कलेक्टरमंत्री के ओएसडी के साढू की बेटी
स्वर्णिम शुक्लाडिप्टी कलेक्टरकांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला की बेटी
राजेन्द्र कुमार कौशिकडिप्टी कलेक्टरकांग्रेस नेता के बेटे
प्रखर नायकडिप्टी कलेक्टरकांग्रेस नेता के ओएसडी के रिश्तेदार की बेटे
अनन्या अग्रवालडिप्टी कलेक्टरकांग्रेस नेता की बेटी
शशांक गोयलडिप्टी कलेक्टरकांग्रेस नेता सुधीर कटियार का दामाद
भूमिकाकटियारडिप्टी कलेक्टरकांग्रेस नेता सुधीर कटियार की बेटी

सीजी गवर्नमेंट जॉब ग्रुप ज्वाइनclick here

निचे कमेन्ट करे आपको यह जानकरी कैसी लगी

Leave a Comment