Chhatisgarh Ration Card News: 4 लाख 11 हजार राशनकार्डधारियों के लिए जरूरी खबर

CG Ration Card News 2024
WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ में चार लाख 11000 राशन कार्ड धारी के लिए जरूरी खबर नवंबर से अब नहीं मिलेगा राशन जानिए वजह छत्तीसगढ़ में चार लाख 11452 राशन कार्ड धारी गायब है जिनमें से राजधानी रायपुर में 62 हजार लोग शामिल है खाद्य विभाग में चेतावनी दी है कि 31 अक्टूबर के बाद ऐसे राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए जाएंगे और इन कार्ड धारी के लिए चावल का आवंटन नहीं होगा खाद्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रायपुर में कुल 6 लाख 1735 राशन कार्ड धारी में से 62966 का कोई हड़प्पा नहीं है

Chhatisgarh Ration Card News 2024 प्रदेश में पिछले आठ महीना से राशन कार्ड का सत्यापन चल रहा है लेकिन चार लाख 11452 कार्ड धारी ने बार-बार अपील करने के बावजूद सत्यापन नहीं कराया इस बार खाद्य संचालनालय ने सत्यापन की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई है जिसके कारण अब तक प्रदेश में 94.69 परसेंट और रायपुर में 89.45 परसेंट कार्ड धारी ने सत्यापन कराया है शासन ने सत्यापन करने की अवधि को पांच बार बढ़ाया फिर भी कई कार्ड धारीयों ने सत्यापन नहीं कराया जिससे उन्हें अपात्र माना जाएगा और उनके राशन कार्ड रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी प्रदेश में कुल 7683426 राशन कार्ड धारी है जिनमें से 71 lakh332 के कार्ड प्रिंट हो चुके हैं

सत्यापन की प्रक्रिया राशन दुकानों और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से चल रही है जबकि नए राशन कार्ड नगरीय निकायों से वितरित किए जा रहे हैं यदि ऐसे कार्य खाद्यान्न लेने पहुंचते हैं तो उन्हें अपनी जानकारी विभाग को देने के लिए कहा जाएगा विभाग को आशंका है कि यह राशन कार्ड बोगस हो सकते हैं विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक बार कार्ड ब्लॉक होने के बाद सत्यापन न करने पर राशन कार्ड शुरू नहीं होगा आवेदन जमा न करने वाले क्षेत्र की बात करें तो नगरीय निकायों में 79.9 परसेंट आवेदन प्राप्त हुए हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 93% सत्यापन किया जा चुका है राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए प्रचार प्रसार के अलावा मुनादी भी कराई जा रही है लेकिन इसके बावजूद लाखों परिवारों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया है 

Leave a Comment