छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जादू टोने के छत में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई इनमें तीन महिला और दो पुरुष शामिल हैं रविवार को गांव के ही पांच लोगों ने लाठी और डंडों से पीट-पीटकर इन्हें मार डाला हालांकि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है जानकारी के मुताबिक मामला कोटा के मुरली गुना कैंप के पास इटकल गांव का है बताया जा रहा है कि इसी गांव के रहने वाले कुछ लोगों को पारिवारिक रूप से कुछ नुकसान हो रहा था उन्हें शक था कि गांव का एक परिवार उनके ऊपर जादू टोना कर रहा है कुछ दिनों से आरोपी पक्ष नुकसान के चलते परेशान था
इसी बीच रविवार को गांव के पांच लोग उसे परिवार के घर में घुस गए इसके बाद तीन महिलाओं समेत कुल पांच लोगों पर लाठी और डंडों से वार करने लगे बेरहमी से पिटाई के चलते पांचो लोगों ने दम तोड़ दिया आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी इसके बाद जवान गांव पहुंचे और सभी आरोपियों को भी पुलिस ने मौके से ही पकड़ लिया फिलहाल पुलिस अफसर का कहना है की जांच के बाद ही पुलिस पूरी जानकारी देपाएगी आपको बता दें कि इन मामलों के खिलाफ तो उन्हें प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 बना हुआ है इसमें तीन से पांच साल की सजा होती है हालांकि ऐसे कैसे में सुनवाई में ही काफी समय लग जाता है और कई बार न्याय मिलने में सालों लग जाते हैं अब देखना होगा कि इस पार्टिकुलर केस में आखिर पुलिस क्या कार्रवाई करती है आज के लिए इस वीडियो में इतना ही बने रहे allgknews के साथ