Chhattisgarh में Congress नेता ने प्रदेश महिला सचिव से ठगे 30 लाख, विधानसभा टिकट का 2 करोड़ में सौदा

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने के लिए 2 करोड रुपए में सौदा किया गया राजनांदगांव के कांग्रेस नेता ने प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव नलिनी मेश्राम को झांसी में लेकर 30 लख रुपए ठग लिए सपा से 28 अक्टूबर 2023 को इस मामले में शिकायत भी हुई लेकिन आप जाकर यानी 17 अगस्त 2024 को फिर दर्ज हुई यह पूरा मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है दरअसल डोंगरगढ़ की रहने वाली प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव नलिनी मेश्राम ने पुलिस को बताया कि कांग्रेस पार्षद और एमआईसी मेंबर राजेश गुप्ता और चंपू अक्सर डोंगरगढ़ दौरे पर रहता था उन्हें संगठन ने लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के लिए नियुक्त किया था इसी दौरान एक दूसरे से उनकी पहचान हुई थी नलिनी के शिकायत लेटर के मुताबिक जान पहचान होने के बाद 2030 विधानसभा चुनाव से पहले राजेश गुप्ता नलिनी के घर पहुंचे थे इस दौरान नलिनी के पति भी मौजूद थे

राजेश ने कहा कि बहन और जीजा सच-सच बताओ कि चुनाव लड़ने की तैयारी है क्या विधायक बनोगी तो भूल मत जाना और इसी तरह इधर-उधर की बातें बताकर टिकट दिलाने का उन्होंने दावा किया उसने कहा कि राहुल गांधी जी के दौर आने वाले हैं वह सर्वेकर जिताऊ कैंडिडेट को खोज रहे हैं जब भी आएंगे तो आपको बुलाऊंगा

नलिनी ने बताया कि मुलाकात के चार दिन बाद राजनांदगांव के सर्किट हाउस में उसने बुलाया मैं अकेली गई तब घनश्याम विश्वकर्मा नाम के आदमी के साथ मेरे मुलाकात कराई गई चर्चा हुई और उसने कहा कि मैं राहुल गांधी का दूत हूं आपको टिकट भी दिलाएंगे और मंत्री भी बनाएंगे पूरा सेटअप है

दूसरे दिन मैं अपने पति संतोष में श्याम के साथ फाइनल बात करने गई 12 जुलाई 2023 को सर्किट हाउस राजनांदगांव में हमें बुलाया गया और फिर 2 करोड रुपए में कांग्रेस पार्टी का टिकट देने की बात तय हुई घनश्याम विश्वकर्मा ने दो करोड रुपए कैसे देना है

इसका पूरा चार्ट बनाया पहले 30 लख रुपए देने के लिए कहा गया और इसके बाद राहुल गांधी प्रियंका गांधी या सोनिया गांधीसे मिलने के बाद एक करोड रुपए देने की बात हुई इसके बाद भी फार्म के पहले 70 लख रुपए देने के लिए कहा गया तब काम होगा टिकट की पक्की गारंटी है नहीं तो पैसा वापस करने की पूरी जवाबदारी राजनांदगांव के राजेश गुप्ता चंपू ने ली उसकी बातों में आकर नलिनी ने पैसों का इंतजाम किया स्थानीय होने के कारण राजेश के हाथ में 16 जुलाई 2023 को 26 लाख रुपये एक मोस्ट दिए गए नलिनी के मुताबिक 26 लाख देने के 8 दिन बाद फिर से चार लाख रुपए देने के लिए कहा गया तो मैंने चार लाख रुपये उसके दो लड़कों को राम दरबार मंदिर के पास अपने ड्राइवर संतोष के सामने दिया यह लड़के पहली बार जब 26 लख रुपए दिए गए थे

तब भी वहीं मौजूद थे नलिनी ने अपने शिकायत में कहा कि मेरे पास दिल्ली होटल सहित फ्लाइट और रेलवे आदि के दस्तावेज मौजूद हैं 31 अगस्त 2023 को घनश्याम विश्वकर्मा ने राजेश गुप्ता के कहने पर हमें नागपुर के रवि भवन में बुलवाया उसे दिनशाम की फ्लाइट से हमें दिल्ली ले जाया गया 3 सितंबर को घनश्याम विश्वकर्मा होटल कुमार पैलेस में मिलने आया लेकिन तीन दिन तक किसी से भी उसने मुलाकात नहीं करवाई इसके बाद कभी नागपुर तो कभी रायपुर में वह घूमता रहा उसने कुमारी शैलजा जी से मिलने की बात भी कही जो की झूठी निकली नलिनी ने कहा कि कांग्रेस की टिकट नहीं मिलने पर 15 अगस्त को वह राजेश गुप्ता उर्फ़

चंपू और घनश्याम विश्वकर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है बता दें कि कांग्रेस पार्षद और एमआईसी मेंबर राजेश गुप्ता और चंपू के खिलाफ हाल ही में जुआ एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई थी चंपू गुप्ता अपने घर में जुआ खिला रहा था जिसके बाद से वह फरार है और उसकी तलाश की जा रही है लेकिन यह मामला बेहद और चौंकाने वाला 

कांग्रेस पार्टी में अगर टिकट को लेकर इस तरह से करोड़ों का लेनदेन हो रहा है और उसके आधार पर टिकट दी जा रही है या उसके खोखले वादे भी किया जा रहे हैं तो ऐसे में पार्टी को इस पर जांच करना ही चाहिए आपकी इस पूरे मामले पर क्या रहा है कमेंट करके हमें

Leave a Comment