CG Police Constable Physical Admit Card : कांस्टेबल के 5967 पदों के लिए फिजिकल जारी, जल्दी देखे
आपको सूचित किया जाता है की छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने 6 दिसम्बर को नया नोटिस जारी किया है जिसमे बताया गया है किन लोगो का नया एडमिट कार्ड आयगा, और किनका नहीं आयगा
प्रेस विज्ञप्ति – 1- जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत सरगुजा संभाग के इकाईयों हेतु विज्ञापित पदों की भर्ती प्रक्रिया ( भर्ती केन्द्र – 10वीं वाहिनी छसबल, सिलफिली, जिला-सूरजपुर) में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को दिनांक 08.12.2024 से भर्ती केन्द्र में उपस्थित होने हेतु प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई थी, जिसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।
अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि भर्ती प्रक्रिया दिनांक 08.12.2024 से प्रारंभ नहीं हो रही है, अभ्यर्थी आगामी सूचना की प्रतीक्षा करें। भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होने की नवीन तिथि से पृथक से अवगत कराया जावेगा ।
प्रेस विज्ञप्ति – 2- जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023-24 के अंतर्गत राजनांदगांव रेंज में आरक्षक भर्ती 2023-24 भर्ती केन्द्र 8वीं वाहिनी, छसबल, पेण्ड्री राजनांदगांव में दिनांक 16.11.2024 से प्रारंभ की गई थी। माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया दिनांक 27.11.2024 से स्थगित की गई थी। माननीय उच्च न्यायालय छ.ग. के पारित अंतिम निर्णयानुसार भर्ती प्रक्रिया पुनः दिनांक 08.12.2024 से प्रारंभ हो रही है। अभ्यर्थी, जिन्हे दिनांक 08.12.2024 को दस्तावेज जाँच, शारीरिक माप तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी किये जा चुके है वे दिनांक 08.12.2024 को भर्ती स्थल 8वीं वाहिनी, छसबल, पेण्ड्री राजनांदगांव में निर्धारित समय पर आवश्यक दस्तावेजो के साथ उपस्थित होंगे। इसी प्रकार क्रमशः पूर्व जारी प्रवेश पत्र में तिथि अनुसार अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को भर्ती केन्द्र में उपस्थित होंगे। दिनांक 27.11.2024 से 07.12. 2024 तक जिन अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया संपन्न होनी थी, उनकी भर्ती तिथि एवं प्रवेश पत्र पृथक से जारी किये जायेंगे।
CG Police Admit Card 2024 डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके एडमिट कार्ड को करें
यदि आप अपना लॉग इन ID और पासवर्ड भूल गए है तो लिंक में Link-2 में डाउनलोड करे इसमेंसिर्फ आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जायगा | Link-1 में Enter Your Registered Mobile No के साथ Password डालना पड़ेगा