CISF Constable Tradesman Bharti 2025:- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) अंतर्गत कांस्टेबल ट्रेड्समेन (नाई, टेलर, कुक, माली, पेंटर, वॉशर सहित विभिन्न पद) के रिक्त 1048 पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कक्षा 10वीं पास पुरुष/महिला अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करें। CISF Constable Tradesman 10th Pass Bharti 2025
CISF कांस्टेबल ट्रेड्समेन (1048 पद) भर्ती 2025
» विभाग का नाम
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
» परीक्षा विभाग का नाम
Central Industrial Security Force (CISF)
» पद का नाम
कांस्टेबल ट्रेड्समेन (Barber, Cobbler, Tailor, Cook, Mali etc.)
आयु की गणना 01.08.2025 के अनुसार की जाएगी। अभ्यर्थी का जन्मतिथि 02/08/2002 से 01/08/2007 के बीच का होना चाहिए।
प्रतिमाह वेतन (Salary)
CISF सैलेरी :- CISF Constable Tradesman में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें केंद्र सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।
पद का नाम
प्रतिमाह वेतन
» कांस्टेबल ट्रेड्समेन
₹21,700/- से ₹/-69,100
आवेदन शुल्क (Application Fees)
आवेदन शुल्क:- CISF Constable Tradesman की ऑनलाइन आवेदन आवेदन फीस नीचे दर्शाया गया है। ऑनलाइन शुल्क वेबसाइट पर नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
CISF Tradesman आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी
सभी महिला
SC/ST
₹100/-
₹0/-
₹0/-
पद डिटेल्स (Vacancy Details)
पदों का नाम
पदों की संख्या
★ कांस्टेबल ट्रेड्समेन (पुरुष)
945
★ कांस्टेबल ट्रेड्समेन (महिला)
103
कुल पद
1048
शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)
पद का नाम
शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल ट्रेड्समेन
» अभ्यर्थी को कक्षा 10वीं पास होना चाहिए तथा संबंधित ट्रेड में ITI हो।
ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें➲ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है CISF Constable Tradesman Bharti 2025 के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।
ट्रेड टेस्ट:- जो उम्मीदवार शारीरिक दक्षता एवं मापदंड (PET, PST) में सफल होते हैं। उन कैंडिडेट का ट्रेड टेस्ट आयोजन किया जाना है। ट्रेड टेस्ट में उनक ट्रेड से संबंधित जानकारी प्रैक्टिकल/इंटरव्यू आधारित होगा।
लिखित परीक्षा (CBT) पैटर्न
लिखित परीक्षा:- जो उम्मीदवार शारीरिक दक्षता एवं मापदंड (PET, PST) एवं ट्रेड टेस्ट में सफल होते हैं। उन कैंडिडेट का कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) आयोजित किया जायेगा। जो निम्नानुसार है
➲ लिखित परीक्षा OMR शीट आधारित रहेगा।
➲ लिखित परीक्षा में प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे।
➲ कुल 100 प्रश्नों के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे।
➲ लिखित परीक्षा के लिए समय 120 मिनट का रहेगा।
➲ प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम में उपलब्ध रहेगा।
➲ लिखित परीक्षा में किसी भी प्रकार का नेगेटिव अंक नहीं रहेगा अर्थात गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटा जायेगा।
CISF Constable Tradesman परीक्षा पैटर्न
विषय
प्रश्न संख्या
कुल अंक
सामान्य ज्ञान
प्राथमिक गणित ज्ञान
विशेषणात्मक योग्यता
हिंदी एवं अंग्रेजी ज्ञान
कुल अंक
100
100
चयन प्रक्रिया PDF देखें
चयन प्रक्रिया की ऑफिसियल PDF डाउनलोड करें, इसमें PET/PST, लिखित परीक्षा संबंधी सभी जानकारी है।