CISF कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2024 – ऑनलाइन आवेदन करें | पात्रता, चयन प्रक्रिया, वेतन और अन्य जानकारी 2025

WhatsApp Group Join Now

CISF Constable Tradesman Bharti 2025:- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) अंतर्गत कांस्टेबल ट्रेड्समेन (नाई, टेलर, कुक, माली, पेंटर, वॉशर सहित विभिन्न पद) के रिक्त 1048 पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कक्षा 10वीं पास पुरुष/महिला अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करें। CISF Constable Tradesman 10th Pass Bharti 2025

CISF कांस्टेबल ट्रेड्समेन (1048 पद) भर्ती 2025
» विभाग का नामकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
» परीक्षा विभाग का नामCentral Industrial Security Force (CISF)
» पद का नामकांस्टेबल ट्रेड्समेन (Barber, Cobbler, Tailor, Cook, Mali etc.)
» पदों की संख्या1048
» आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
» जॉब लेवलकेंद्रीय (Central Job)
» नौकरी श्रेणीसरकारी नौकरी
» नौकरी स्थानइंडिया
» कौन आवेदन कर सकता है?सभी भारतीय नागरिक
» ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.cisf.gov.in
विभागीय विज्ञापनक्लिक करें

महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि05 मार्च 2025
» ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि03 अप्रैल 2025
» लिखित परीक्षा दिनांकजल्द अपडेट…

आयु सीमा (Age Limit)

पद का नामआयु सीमा
» कांस्टेबल ट्रेड्समेन18 से 23 वर्ष

आयु की गणना 01.08.2025 के अनुसार की जाएगी। अभ्यर्थी का जन्मतिथि 02/08/2002 से 01/08/2007 के बीच का होना चाहिए।

प्रतिमाह वेतन (Salary)

CISF सैलेरी :- CISF Constable Tradesman में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें केंद्र सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा।

पद का नामप्रतिमाह वेतन
» कांस्टेबल ट्रेड्समेन₹21,700/- से ₹/-69,100

आवेदन शुल्क (Application Fees)

आवेदन शुल्क:- CISF Constable Tradesman की ऑनलाइन आवेदन आवेदन फीस नीचे दर्शाया गया है। ऑनलाइन शुल्क वेबसाइट पर नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

CISF Tradesman आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसीसभी महिलाSC/ST
₹100/-₹0/-₹0/-

पद डिटेल्स (Vacancy Details)

पदों का नामपदों की संख्या
★ कांस्टेबल ट्रेड्समेन (पुरुष)945
★ कांस्टेबल ट्रेड्समेन (महिला)103
कुल पद1048

शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल ट्रेड्समेन» अभ्यर्थी को कक्षा 10वीं पास होना चाहिए तथा संबंधित ट्रेड में ITI हो।

ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें➲ ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दिया गया है CISF Constable Tradesman Bharti 2025 के लिए आवेदन कैसे भरें की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।

रजिस्ट्रेशन लिंकक्लिक करें
लॉग इन लिंकक्लिक करें
»ऑनलाइन आवेदन लिंक ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें।
» लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें। (पहले से रजिस्टर है तो लॉगिन करें अन्यथा रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें)
» अपनी संपूर्ण जानकारी सही-सही दर्ज करें।
» अपनी समस्त दस्तावेज (JPG, PNG, PDF) फॉर्मेट में अपलोड करें।
» विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
» सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें।
» अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका होगा।
» भविष्य के लिए आवेदन फार्म को प्रिंट कर ले। (एडमिट कार्ड/रिजल्ट के दिन काम आएगा)

Note! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते तो अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर से संपर्क करें।

ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

➲ आवेदक का आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक)।
➲ आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ शैक्षणिक योग्यता (कक्षा 10वीं) अंकसूची
➲ संबंधित ट्रेड स्किल प्रमाण पत्र (जैसे- ITI प्रमाण पत्र)।
➲ सभी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए निवास प्रमाण पत्र ।
➲ आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र
➲ अन्य आवश्यक दस्तावेज
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

चयन प्रक्रिया:- CISF Constable Tradesman पदों पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।

➲ सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) तथा शारीरिक मापदंड (PST) होगी।
➲ फिर ट्रेड टेस्ट (Trade Test) आयोजित होगी।
➲ उसके बाद लिखित परीक्षा (CBT) होगी।
➲ लिखित परीक्षा के बाद मेडिकल एग्जाम (Medical Test) होगी।
➲ फाइनल रिजल्ट लिखित परीक्षा, फिजिकल (PET/PST) के आधार पर तैयार की जाएगी।
CISF सरकारी नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए CISF द्वारा जारी CISF Constable Tradesman Notification को अच्छी तरीका से अवलोकन कर लें।

फिजिकल फिटनेस (PST)

CISF Constable Driver शारीरिक मापदंड
वर्गऊंचाईसीना
अनारक्षित (पुरुष)170 सेंमी80-85 सेंमी
SC/ST (पुरुष)162.5 सेंमी76-81 सेंमी
अनारक्षित (महिला)157 सेंमीNA
SC/ST (महिला)150 सेंमीNA

फिजिकल परीक्षा (PET)

शारीरिक दक्षता परीक्षा
इवेंट्सपैरामीटर
1.6 किलो दौड़ (पुरुष)06 मिनट 30 सेकंड
800 मीटर दौड़ (पुरुष)04 मिनट

ट्रेड टेस्ट (Trade Test) पैटर्न

ट्रेड टेस्ट:- जो उम्मीदवार शारीरिक दक्षता एवं मापदंड (PET, PST) में सफल होते हैं। उन कैंडिडेट का ट्रेड टेस्ट आयोजन किया जाना है। ट्रेड टेस्ट में उनक ट्रेड से संबंधित जानकारी प्रैक्टिकल/इंटरव्यू आधारित होगा।

लिखित परीक्षा (CBT) पैटर्न

लिखित परीक्षा:- जो उम्मीदवार शारीरिक दक्षता एवं मापदंड (PET, PST) एवं ट्रेड टेस्ट में सफल होते हैं। उन कैंडिडेट का कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) आयोजित किया जायेगा। जो निम्नानुसार है

➲ लिखित परीक्षा OMR शीट आधारित रहेगा।
➲ लिखित परीक्षा में प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे।
➲ कुल 100 प्रश्नों के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे।
➲ लिखित परीक्षा के लिए समय 120 मिनट का रहेगा।
➲ प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम में उपलब्ध रहेगा।
➲ लिखित परीक्षा में किसी भी प्रकार का नेगेटिव अंक नहीं रहेगा अर्थात गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटा जायेगा।
CISF Constable Tradesman परीक्षा पैटर्न
विषयप्रश्न संख्याकुल अंक
सामान्य ज्ञान
प्राथमिक गणित ज्ञान
विशेषणात्मक योग्यता
हिंदी एवं अंग्रेजी ज्ञान
कुल अंक100100

चयन प्रक्रिया PDF देखें

चयन प्रक्रिया की ऑफिसियल PDF डाउनलोड करें, इसमें PET/PST, लिखित परीक्षा संबंधी सभी जानकारी है।

डाउनलोड चयन पैटर्नक्लिक करें

अन्य डाउनलोड लिंक

विभागीय विज्ञापनअप्लाई लिंक
ऑफिसियल वेबसाइटडाउनलोड App
जॉइन व्हाट्सएप चैनल

Leave a Comment