राज्य नोडल एजेंसी, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत संचालित योजनाओं में District Project Coordinator के पद पर संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित प्रपत्र ( मार्गदर्शिका में संलग्न) में अपना पूरा नाम, आयु, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव ( शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता एवं अनुभव संबंधित प्रमाण-पत्र सहित ) Walk In Interview हेतु दिनांक 23 / 08 / 2024 दिन शुक्रवार को समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला – खैरागढ़ – छुईखदान – गण्डई में उपस्थित हो सकते है। योग्यता, अनुभव तथा अन्य प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य है । यदि आवेदक वर्तमान में कहीं कार्यरत है, तो नियोजक का अनापत्ति प्रमाण-पत्र अवश्य प्रस्तुत करें।
आवेदन-पत्र के ऊपर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखें। अपूर्ण एवं समय-सीमा के बाद प्राप्त आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जावेगा। चयन हेतु आवश्यकतानुसार लिखित / मौखिक परीक्षा आयोजित की जा सकती है। किसी भी स्तर से व्यक्तिगत संपर्क अथवा दबाव डलवाने पर आवेदक को अपात्र घोषित किया जावेगा। राज्य नोडल एजेंसी, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत संचालित योजनाओं से हटाए गये संविदा कर्मचारी पुनः आवेदन करने हेतु अपात्र होंगे।
जिले में स्वीकृत 01 संविदा पद पर नियुक्ति हेतु निर्धारित अर्हताकारी योग्यता एवं रिक्त पद का विवरण निम्नानुसार है :–
- District Project Coordinator
- कुल संख्या – 1 पद
आवेदन के संबंध में दिशा-निर्देश :-
1. उक्त भर्ती राज्य नोडल एजेंसी, छ.ग. एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जारी मानव संसाधन नीति, 2018 तथा राज्य कार्यालय द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जावेगा ।
2. समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताएं पूर्ण होना अनिवार्य है। किसी भी परिस्थिति में विज्ञापन जारी दिनांक के बाद की तिथि का प्रमाण-पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा। अतः अर्हता सिद्ध करने वाले समस्त प्रमाण-पत्रों की स्व-प्रमाणित छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न करना सुनिश्चित करें । अन्यथा आवेदन पर विचार नही किया जाएगा।
3. अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन-पत्र अमान्य किया जावेगा। प्रत्येक आवेदक को चाहिए कि विज्ञापन में दिये गये निर्देशों तथा आवेदन-पत्र में सभी जानकारी सावाधानीपूर्वक पढ़कर पूर्णरूपेण भरा जावे। आवेदन-पत्र में कोई भी जानकारी अपूर्ण या त्रुटिपूर्ण होने एवं वांछित दस्तावेज के अभाव में आवेदक को बिना पूर्व सूचना दिये आवेदन-पत्र चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा।
4. आयु सीमा – संविदा भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतक 64 वर्ष होगी। आयु की गणना अनुबंध वर्ष के दिनांक 01 जनवरी 2024 अनुसार की जावेगी। आयु सीमा में छ.ग. शासन द्वारा दिए जाने वाले सभी छूट सम्मिलित हैं।
5. उपरोक्त पद पर विज्ञापन मे संलग्न आवेदन पत्र प्रारूप के साथ क्रमवार निम्नलिखित प्रमाण पत्रो की स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न किया जाना अनिवार्य है:-
- 5.1 हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (10+2 ) की अंकसूची ।
- 5.2 हायर सेकण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा की अंकसूची ।
- 5.3 स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त वर्षों की अंकसूची ।
- 5.4 सक्षम अधिकारी द्वारा जारी रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण-पत्र |
- 5.5 सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण-पत्र |
- 5.6 यदि दिव्यांग है तो ( सक्षम अधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण- पत्र ) ।
- 5.7 सक्षम अधिकारी द्वारा जारी छ.ग. राज्य का मूल निवास प्रमाण-पत्र |
- 5.8 सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र ।
- 5.9 अनापत्ति प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
- 5.10 पहचान पत्र (आधार कार्ड / वोटर आई डी / पैन कार्ड / ड्राईविंग लाईसेंस आदि जिसमे अभ्यर्थी का नाम, पता, फोटो हो)
विभागीय-विज्ञापन.pdf – क्लिक हियर
ज्वाइन टेलीग्राम चैनल – click here
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन – click here
कोई सवाल है तो निचे कमेंट करें