राज्य नोडल एजेंसी के तहत स्वस्थ्य विभाग , जिला सुकमा में जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) की संविदा भर्ती के लिए दिनाँक 21/10/2024 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सुकमा में प्रातः 10.00 से वाक इन इंटरव्यू का आयोजन होगा
संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें छत्तीसगढ राज्य नोडल एजेंसी स्वास्थ्य भवन, चतुर्थ तल, नॉर्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, अटल नगर, नवा रायपुर, छत्तीसगढ पत्र क्रमांक / 40 / SNA/2023/5-1/11/1195 अटल नगर नवा रायपुर दिनांक 17/09/2024 के परिपालन में जिला परियोजना समन्वयक (District Project Coordinator) के रिक्त पद की पूर्ति हेतु दिनाँक 21/10/2024 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सुकमा में प्रातः 10.00 से Walk-in Interview चल-साक्षात्कार का आयोजन किया जावेगा अतः इच्छुक पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर अपना पुरा नाम, आयु पत्र व्यवहार का पता, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव दर्शाते हुए योग्यता एवं अनुभव संबंधी प्रमाण पत्रों (शैक्षणिक / तकनीकि योग्यता प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र ) } की फोटो प्रतिलिपियाँ आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें एवं दो कलर पासपोर्ट आकार के फोटो सहित उपस्थित हो सकते है ।
आवेदन पत्र के उपर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखें। अपूर्ण एवं समय-सीमा के बाद प्राप्त आवेदन पत्र को स्वीकार नही किया जावेगा। चयन हेतु आवश्यकतानुसार लिखित / मौखिक परीक्षा आयोजित की जा सकती है। किसी भी स्तर से व्यक्तिगत संपर्क अथवा दबाव डलवाने पर आवेदक को अपात्र घोषित किया जावेगा। राज्य नोडल एजेंसी, छत्तीसगढ के अन्तर्गत संचालित योजनाओ से हटाये गये संविदा कर्मचारी पूनः आवेदन करने हेतु अपात्र होंगे।
जिले में स्वीकृत 01 संविदा पद पर नियुक्ति हेतु निर्धारित अर्हताकारी योग्यता एवं रिक्त पद का विवरण निम्नानुसार है-
आवेदन पत्र के संबंध में:-
-:: चयन प्रक्रिया के संबंध में दिशा निर्देश ::-
- 1. माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस.पी.एल (सी) कमांक 19668 / 2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगी।
- 2. आवेदक जिले के वेबसाईट में प्रकाशित विज्ञापन के आधार पर जिले के वेबसाईट www.sukma.gov.in में विस्तृत विज्ञापन एवं आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं।
- 3 अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि तक समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अर्हतायें पूर्ण करना आवश्यक है। अन्यथा आवेदन पत्र अस्वीकार्य कर दिया जायेगा तथा उक्त संबंध में कोई अभ्यावेदन स्वीकार्य नहीं होगा।
- 4. आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक दस्तावेजों की स्व प्रमाणित एक-एक प्रति संलग्न करना आवश्यक है ।
- 5. चयन उपरांत सभी चयनित उम्मीदवारों का अन्य जगहों पर आवेदन करने के लिए संबंधित अधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) लेना अनिवार्य होगा।
2. आयु सीमा :-
- 01 जनवरी 2024 को अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी। आयु की गणना 01 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जावेगी। आयु सीमा में छ.ग. शासन द्वारा दिये जाने वाले सभी छूट सम्मिलित है।
3. भर्ती प्रक्रिया :-
- आवेदको को छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।
- प्राप्त आवेदनों में से रिक्तियों के आधार पर निम्न तालिका में दिये अनुसार अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन / साक्षात्कार / चयन हेतु आमंत्रित किया जावेगा-
विज्ञापित पदों की – जानकरी
विषय | संख्या |
DistrictProjectCoordinator | 01 |
कौशल परीक्षा / साक्षात्कार लिये जाने हेतु अभ्यार्थियों की
कुल विज्ञापित रिक्त पदों का 10 गुना
दस्तावेज सत्यापन तथा साक्षात्कार के समय निम्न दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है :-
- 1. दसवीं एवं बारहवीं की अंकसूची
- 2. स्नातक / स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त वर्षों की अंकसूची
- 3. तकनीकी योग्यता संबंधी अंकसूची / प्रमाण पत्र
- 4. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र (जीवित)
- 5. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल छ.ग. राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र
- 6. वैध मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर आई.डी. / ड्राईविंग लायसेंस एवं अन्य वैध पहचान पत्र)
- 7. पासपोर्ट साईज फोटो (एक)
- 8. यदि दिव्यांग है तो (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र )
- 9. अनुभव प्रमाण पत्र / अनापत्ति प्रमाण पत्र ( पद से संबंधित अनुभव ही मान्य )
- नोट :- 1 से 7 सरल क्रमांक का दस्तावेज अनिवार्य है नहीं होने की स्थिति में अपात्र माना जावेगा।
पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।
विषय | सुचना |
विभागीय विज्ञापन | क्लिक हियर |
विभागीय वेबसाइट | https://sukma.gov.in/ |