cow lumpy skin disease virus news बरसात के समय Lumpy Virus लंबी वायरस होने की आशंका ज्यादा बढ़ जाती है अगर पशु बीमार हो जाए तो किसानों को इसका नुकसान भी झेलना पड़ता है क्योंकि बीमार पशुओं में दूध की कमी हो जाती है आज के सलाम वस्त्र के एपिसोड में आपको बताएंगे कि कैसे किस बरसात में दुधारू पशुओं को लंबी बरस फैलने से बचा सकते हैं एक्सपर्ट की माने तो अभी लंबी वायरस का ठीक-ठाक से कोई इलाज नहीं है
लेकिन वैक्सीन लगवा कर इसे कंट्रोल जरूर किया सकता है साथ ही यह बीमारी पशु शेड में ना खेली इसके लिए कुछ उपाय अपना जा सकते हैं डॉक्टर इंद्रजीत सिंह ने किस तक के साथ इन उपायों को साझा किया है उन्होंने कहा कि गाय भैंस हो या भेड़ बकरी सभी का पालन साइंटिफिक तरीके से करना होगा इसके लिए पशु फार्म पर बायो सिक्योरिटी का पालन करना होगा अपने फार्म की बाढ़ बंदी करें जिससे सड़क पर घूमने वाला कोई भी जानवर आपकी फॉर्म में घुस ना सके अपने फार्म के अंदर और बाहर दवा का छिड़काव करें कुछ दवा फार्म पर रखें जिसका इस्तेमाल हाथ साफ करने के लिए करें हाथ साफकरने के बाद ही पशुओं को हाथ लगे पशुओं को हाथ लगाने के बाद एक बार फिर से दवाई का इस्तेमाल कर हाथ साफ करें जिससे पशु की कोई बीमारी आपको ना लगे इतना ही नहीं अगर कोई इंसान बाहर से आपके शाम पर आ रहा है
तो उसे जूते भारी करवा या फिर उसे सेनीटाइज करें हाथ और उसके कपड़ों को सेनीटाइज करवाई और पीपीई कित पहन कर भारी इंसान को फॉर्म के अंदर ले जाए एनिमल एक्सपर्ट की माने तो छोटे से वक्त में ही लंबी वायरस की बीमारी देश भर में फैल चुकी है हालांकि यह विदेशी बीमारी है लेकिन अभी यह देशभर के ज्यादातर हिस्सों में अपना असर दिख चुकी है लंबी वायरस ऐसी गायों को जल्दी शिकार बनाता है जो शरीर और बीमारी से लड़ने में कमजोर होती है
और बरसात में इस बीमारी के जल्दी फैलने की सबसे बड़ी वजह है मक्खी अब आपको बता दे कि लंबी वायरस के लक्षण क्या है लंबी वायरस से पीड़ित पशुओं को बुखार आता है और पशु स्वस्थ रहने लगते हैं पशुओं के मुंह से लार टपकती रहती है और शरीर पर गांठ जैसे चले हो जाते हैं इससे पशु काफी परेशान होते हैं पशु के दूध देने की क्षमता भी काफी कम हो जाती है