Dantewada Atmanand School Teacher Bharti 2025: दंतेवाडा आत्मानंद स्कूल शिक्षक भर्ती 2025

Dantewada Atmanand School Teacher Vacancy 2025
WhatsApp Group Join Now

Dantewada Atmanand School Teacher Bharti 2025: नवीन स्वीकृत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल दन्तेवाड़ा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल कारली (जावंगा) गीदम, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुआकोण्डा एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल कटेकल्याण, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बारसूर, के लिए निम्नानुसार अस्थाई रूप से संविदा पर शिक्षक एवं अन्य कार्यालयीन (व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, प्रयोगशाला) पदों पर संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन Swami Atmanand School Dantewada Job Notification से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. योग्य नागरिक इस दंतेवाडा  स्वामी आत्मानंद स्कूल दंतेवाडा नौकरियां 2024 के तहत रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

स्वामी आत्मानंद स्कूल दंतेवाडा रिक्रूटमेंट 2024 के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट Dantewada.gov.in से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय नौकरी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.

Dantewada Atmanand School Teacher Vacancy 2025 Details Notification

संस्था का नामस्वामी आत्मानन्द विद्यालय दंतेवाडा (छ.ग.)
पद का नामव्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, प्रयोगशाला
पदों की संख्या44
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन (Walk in Interview )
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़ 
अंतिम तिथि06-01-2025

दंतेवाडा आत्मानंद स्कूल शिक्षक भर्ती 2025

आवेदन की तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ : 04-01-2025
  • अंतिम तिथि : 06-01-2025

आयु सीमा

  • 21 से 40 वर्ष

सैलरी

  • 20,000 से 38,100 तक

स्थान

  • दंतेवाडा

पदों की संख्या

पद      संख्या      
व्याख्याता
शिक्षक
सहायक शिक्षक
प्रयोगशाला
total44

योग्यता

शिक्षक

  • बी.एड. उत्तीर्ण उपाधि अनिवार्य ।
  • शिक्षक कला हेतु कामर्स संकाय मान्य नही है।
  • T.E.T./C. TET पूर्व माध्यमिक स्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • अंग्रेजी माध्यम से हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डारी उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।

शिक्षक कम्प्यूटर पद हेतु वांछनीय योग्यता:- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से निम्नानुसार आवेदित विषय में 50 प्रतिशत अंको के साथ बी.सी.ए., बी.एस.सी. (कम्प्यूटर साइंस), बी.एस.सी. (इन्फोमेशन टेक्नोलॉजी), बी.ई./बी.टेक. (कम्प्यूटर साइंस), बी.ई./बी.टेक. (इन्फमेशन टेक्नोलॉजी

व्यायाम शिक्षक पद हेतु वांछनीय योग्यताः– किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / मण्डल से अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण। – डी.पी.एड. अथवा वी.पी.एड. सहित स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।

सहायक शिक्षक पद हेतु वांछनीय योग्यता:– मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा (अंग्रेजी, गणित, EVS के लिए विज्ञानसंकाय से एवं सामाजिक विज्ञान हेतु कला संकाय) से उत्तीर्ण एवं डी.एड. /डी.एल.एड. परीक्षा उत्तीर्ण होनाअनिवार्य । 2. आवेदक को मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्णहोना अनिवार्य है। 3. TET./ C.TET प्राथमिक स्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

प्रयोगशाला सहायक पद हेतु वांछनीय योग्यता:किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड मण्डल से अंग्रेजी माध्यम में जीव विज्ञान गणित समूह के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षाउत्तीर्ण । 2. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड मण्डल से अंग्रेजी माध्यम में हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आवेदन कैसे करे 

  • ऑफलाइन (Walk in Interview )

चयन प्रक्रिया –

जिला स्तरीय चयन समिति गठित कर चयन की प्रक्रिया पूरी की जावेगी English Medium को ही मान्यता दी जायगी |

1. संविदा भर्ती चयन प्रक्रियाः-व्याख्याता के पदो को छोड़ कर शिक्षक पद हेतु संभाग एवं सहायक शिक्षक एवं प्रयोगशाला सहायक के पदों पर सर्व प्रथम राजस्व जिला दन्तेवाड़ा के आवेदकों को प्राथमिकता दिया जावेगा। योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने की स्थितिमें संभाग एवं राज्य स्तर के अभ्यार्थीयों के आवेदनों पर चयन समिति द्वारा विचार किया जायेगा।

2. साक्षात्कार डेमों एवं शैक्षणिक योग्यता के माध्यम से किया जायेगा। चयन प्रक्रिया में शैक्षणिक अर्हता के कुल प्राप्तप्रतिशत का 70% अंक (अधिभार) एवं साक्षात्कार डेमो 30 अंकों का होगा। शैक्षणिक अर्हता एवं साक्षात्कार/डेमोंमें प्राप्त अकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जायेगा। साक्षात्कार एवं डेमों में 25 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले आवेदकों को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जावेगा।

3. चयन संबंधी उपरोक्त समस्त प्रक्रिया में समिति का निर्णय अंतिम एवं मान्य होंगे।

सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेजः

सत्यापन के समय आवश्यक प्रमाण पत्रों के मूल एवं छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है (छायाप्रति प्रस्तुत करने केलिए पृथक से समय नहीं दिया जाएगा :-

  • (a) समस्त शैक्षणिक योग्यता एवं व्यावसायिक योग्यता प्रमाण पत्र ।
  • (b) निवास प्रमाण पत्र ।
  • (c) आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र या हाइ स्कूल 10 वीं कक्षा अंक सूची)
  • (d) आधार कार्ड ।
  • (e) पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/ईपिक कार्ड/डायविंग लायसेंस, शासन द्वारा जारी अन्य दस्तावेज) ।
  • (f) T.E.T./ C.TET का प्रमाण पत्र ।

2. Walk in Interview के समय आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले समस्त अंक सूची एवं अन्य दस्तावेजस्वयं के द्वारा सत्यापित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

3. Walk in Interview हेतु आवेदनो का पंजीयन निर्धारित तिथि में प्रातः 10.00 बजे से 11.30 बजे तक किया जावेगा। निर्धारित समय के पश्चत पंजीयन हेतु आवेदन मान्य नहीं किया जावेगा।

अतः अभ्यर्थी जिले के वेबसाईट https://Dantewada.nic.in का अवलोकन करते रहे

अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विज्ञापनCLICK HERE

अधिक जानकरी के लिए हमारा whatsapp ग्रुप ज्वाइन क

1 thought on “Dantewada Atmanand School Teacher Bharti 2025: दंतेवाडा आत्मानंद स्कूल शिक्षक भर्ती 2025”

Leave a Comment