Bilaspur में फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के दौरान घटिया कीड़ा वाला भोजन परोसा गया

WhatsApp Group Join Now

सरकार और सरकारी विभागों में नौकरी देने को भी कई बार एहसान मान लिया जाता है यह बात जब आज का रहे हैं तो इसका सबूत भी है यह वीडियो जिसमें आपको खाने की एक थाली दिखती है इस थाली में कीड़ा है यह कीड़े वाला खाना दावा है कि उन बेरोजगार युवाओं को दिया गया जो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में वनरक्षक भर्ती के लिए पहुंचे लेकिन फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के दौरान घटिया और कीड़ा वाला भोजन परोसा गया अभ्यर्थियों ने भोजन में कीड़े देखकर जमकर हंगामा बचाए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वीडियो में अभ्यर्थियों के भजन की थाली में जल्दी रिंग से दिखाई देती है हंगामा हुआ तो दवा है कि दोबारा खान सैफ दिया गया आप यह सोचकर देखिए कि अगर कहीं किसी राजनीतिक पार्टी का यह कार्यक्रम होता तो क्या उनके कार्यकर्ताओं को भी ऐसा रिनता कीड़े वाला खाना दिया जाता ऐसा नहीं होता तो फिर देश में बेरोजगारों के साथ ऐसा व्यवहार क्यों क्या इसीलिए क्योंकि नौकरी देने को कुछ लोग एहसान मान लेते हैं एक बार आप सुनिए वीडियोबनाते हुए अभ्यर्थी क्या बोले 

Leave a Comment