Army NCC Recruitment 2025:- भारतीय सेना एनसीसी विशेष प्रवेश योजना 58वीं अक्टूबर कोर्स की भर्ती हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसमें महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी ऑनलाइन आवदेन कर सकते है। इंडियन आर्मी ने NCC Special Entry 2025 के लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 15 मार्च 2025 शाम 3 बजे तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। Army NCC 58th Special Entry Exam 2025
सैलेरी :- Army NCC 58th Special Entry में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें केंद्र सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा। टैनिंग के दौरान ₹56,100 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा ।
पद का नाम
प्रतिमाह वेतन
» Army NCC
₹56,100/- से ₹1,77,500/-
आवेदन शुल्क (Application Fees)
आवेदन शुल्क:- Army NCC 58th Special Entry Exam 2025 की ऑनलाइन आवेदन आवेदन फीस पूर्णतः निःशुल्क है।
आवेदन शुल्क
सामान्य
ओबीसी
एससी / एसटी
₹0/-
₹0/-
₹0/-
द डिटेल्स (Vacancy Details)
पदों का नाम
पदों की संख्या
★ NCC MEN 58 Entry October 2025
70
★ NCC Women 58 Entry October 2025
06
कुल पद
76
शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)
पद का नाम
शैक्षणिक योग्यता
Army NCC
» आवदेक को 50% अंकों के साथ किसी भी विषय से कॉलेज पास तथा NCC “C” प्रमाण पत्र।
चयन प्रक्रिया:- NCC Special Entry 58th पदों पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।
➲ प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों का शॉर्टलिस्टिंग किया जायेगा ।
➲ फिर SSB Exam (Stage-I, & II) आयोजित होगी । [SSB परीक्षा, सेवा चयन बोर्ड (SSB) का साक्षात्कार है. यह परीक्षा भारतीय सेना, नौसेना, और वायु सेना में भर्ती के लिए आयोजित की जाती है, इस परीक्षा में उम्मीदवारों के व्यक्तित्व, बुद्धिमत्ता, और योग्यता का मूल्यांकन किया जाता है]
➲ SSB परीक्षा के बाद मेडिकल परीक्षा (Medical Examination) होगी ।
➲ फाइनल मेरिट (Final Result) सूची SSB परीक्षा के आधार पर होगी ।
➲ चयनित उम्मीदवारों की टैनिंग 49 हफ्ते की होगी और ट्रेनिंग चेन्नई में होगी। [ट्रेनिंग के दौरान भी आपको वेतन 56,100/- रुपये दिए जायेंगे]
Army NCC सरकारी नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारीNotification को अच्छी तरीका से अवलोकन कर लें।