इंडियन आर्मी NCC स्पेशल एंट्री भर्ती 2025. Army NCC 58th Special Entry Exam

WhatsApp Group Join Now

Army NCC Recruitment 2025:- भारतीय सेना एनसीसी विशेष प्रवेश योजना 58वीं अक्टूबर कोर्स की भर्ती हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसमें महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी ऑनलाइन आवदेन कर सकते है। इंडियन आर्मी ने NCC Special Entry 2025 के लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 15 मार्च 2025 शाम 3 बजे तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। Army NCC 58th Special Entry Exam 2025

इंडियन आर्मी (NCC Special Entry) भर्ती 2025
» विभाग का नामइंडियन आर्मी
» पद का नामNCC 58th Entry October 2025
» पदों की संख्या76
» आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
» जॉब लेवलकेंद्रीय
» नौकरी श्रेणीसरकारी नौकरी
» नौकरी स्थानइंडिया
» कौन आवेदन कर सकता है?सभी भारतीय नागरिक
» ऑफिसियल वेबसाइटhttps://joinindianarmy.nic.in
 विभागीय विज्ञापनक्लिक करें

महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

» ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि14 फरवरी 2025
» ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि15 मार्च 2025
» कोर्स प्रारंभ दिनांकअक्टूबर 2025
» SSB Exam परीक्षा दिनांकजल्द अपडेट…
» प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी दिनांकजल्द अपडेट…
» प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंकलिंक एक्टिव जल्द…
» रिजल्ट डाउनलोड लिंकलिंक एक्टिव जल्द…

आयु सीमा (Age Limit)

पद का नामआयु सीमा
» Army NCC19-25 वर्ष

आयु की गणना 01.07.2025 के अनुसार की जाएगी।

प्रतिमाह वेतन (Salary)

सैलेरी :- Army NCC 58th Special Entry में जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें केंद्र सरकार द्वारा निम्नानुसार सैलरी दिया जावेगा। टैनिंग के दौरान ₹56,100 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा ।

पद का नामप्रतिमाह वेतन
» Army NCC₹56,100/- से ₹1,77,500/-

आवेदन शुल्क (Application Fees)

आवेदन शुल्क:- Army NCC 58th Special Entry Exam 2025 की ऑनलाइन आवेदन आवेदन फीस पूर्णतः निःशुल्क है।

आवेदन शुल्क
सामान्यओबीसीएससी / एसटी
₹0/-₹0/-₹0/-

द डिटेल्स (Vacancy Details)

पदों का नामपदों की संख्या
★ NCC MEN 58 Entry October 202570
★ NCC Women 58 Entry October 202506
कुल पद76

शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
Army NCC» आवदेक को 50% अंकों के साथ किसी भी विषय से कॉलेज पास तथा NCC “C” प्रमाण पत्र।

ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

➲ आवेदक का आधार कार्ड
➲ आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर
➲ आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
➲ शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं, कॉलेज) अंकसूची
➲ आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र
➲ अभ्यर्थी का NCC प्रमाण पत्र ।
➲ अन्य आवश्यक दस्तावेज
➲ अन्य जानकारी विभागीय विज्ञापन Notification में मिल जाएगी।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

चयन प्रक्रिया:- NCC Special Entry 58th पदों पर चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा।

➲ प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों का शॉर्टलिस्टिंग किया जायेगा ।
➲ फिर SSB Exam (Stage-I, & II) आयोजित होगी । [SSB परीक्षा, सेवा चयन बोर्ड (SSB) का साक्षात्कार है. यह परीक्षा भारतीय सेना, नौसेना, और वायु सेना में भर्ती के लिए आयोजित की जाती है, इस परीक्षा में उम्मीदवारों के व्यक्तित्व, बुद्धिमत्ता, और योग्यता का मूल्यांकन किया जाता है]
➲ SSB परीक्षा के बाद मेडिकल परीक्षा (Medical Examination) होगी ।
➲ फाइनल मेरिट (Final Result) सूची SSB परीक्षा के आधार पर होगी ।
➲ चयनित उम्मीदवारों की टैनिंग 49 हफ्ते की होगी और ट्रेनिंग चेन्नई में होगी। [ट्रेनिंग के दौरान भी आपको वेतन 56,100/- रुपये दिए जायेंगे]
Army NCC सरकारी नौकरी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी Notification को अच्छी तरीका से अवलोकन कर लें।
विभागीय विज्ञापनअप्लाई लिंक
ऑफिसियल वेबसाइटडाउनलोड App
जॉइन व्हाट्सएप चैनल

Leave a Comment