Jashpur Court Vacancy 2024: जशपुर में सहायक ग्रेड-03 और चौकीदार पदों पर भर्ती 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

जशपुर जिला में निकली सहायक ग्रेड 3 और चौकीदार भर्ती 2024 देखें पूरी डिटेल 2024 jashpur Court Bharti 2024

हेल्लो दोस्तों यदि आप कक्षा पाँचवी पास है या कंप्यूटर कम्प्यूटर डिप्लोमा है तो आपके लिए खुशखबरी है जशपुर Court में सहायक ग्रेड-03 और चौकीदार पदों पर भर्ती निकली है

जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर में रिक्रूटमेंट 2024: सहायक ग्रेड 3 और चौकीदार के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके जिला न्यायालय जशपुर की आधिकारिक वेबसाइट से notification देख सकते हैं. इस से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.

आवेदन की तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ : 18-09-2024
  • अंतिम तिथि : 18-10-2024

आयु सीमा

  • 18 से 40 वर्ष

सैलरी

  • 19500 से 62,000 तक

स्थान

  • जिला जशपुर छत्तीसगढ़

jashpur Court Bharti 2024

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण cg jashpur Court Recruitment 2024

पद      संख्या      
सहायक ग्रेड 301
चौकीदार01
वाटर मेन01
total03

अधिक जानकारी के लिए Official Notification एक बार जरुर देखे

Official Notification pdf 👇👇👇

Notificationpdf
NotificationClick here 👈
टेलीग्राम ग्रुपCgnewVacancy👈

योग्यता

सहायक ग्रेड 3

किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर डिप्लोमा
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स
  • कम्प्यूटर में हिन्दी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन का ज्ञान।
  • यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी (बोली) / स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना चाहिए।
हिन्दी कम्प्यूटर टायपिंग में 5,000 की (Key) प्रति घंटे की गति होनी चाहिए। (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी।)

चौकरीदार

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्राथमिक शाला (कक्षा पाँचवी) की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी (बोली) / स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना चाहिए।

आवेदन कैसे करे 

उम्मीदवारो विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र A4 साईज पेपर में पूर्णतः साफ-सुथरा भरे हुए बंद लिफाफे में जिसके ऊपर आवेदित पद का नाम उल्लेखित हो, को कार्यालय-न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय जशपुर (छ०ग०) पिन कोड 496331 में दिनांक 18.10.2024 संध्या 05:00 बजे तक पंजीकृत अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार किया जावेगा। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। (व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे) दिनांक 18. 10.2024 की संध्या 05:00 बजे के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास आदि से संबंधित प्रमाण पत्र स्वयं अभिप्रमाणित (Self attested) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा।

चयन प्रक्रिया -कौशल परीक्षा के माध्यम से

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Q. जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2024 है

Q. CG न्यायाधीश जशपुर भर्ती का सैलरी कितना है?

Ans – 19500 + 62,000 रुपये है

Q. छत्तीसगढ़ न्यायाधीश जशपुर भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं

Q. न्यायाधीश जशपुर भर्ती के लिए कितना उम्र होना चाहिए

Ans – 18 से 40 वर्ष

Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है

ans – हा कर सकते है

3 thoughts on “Jashpur Court Vacancy 2024: जशपुर में सहायक ग्रेड-03 और चौकीदार पदों पर भर्ती 2024”

Leave a Comment