जशपुर में भारी बर्फ़बारी 5000 एकड़ की फसल बर्बाद | Jashpur Me Barf Girne Se Hui Fasal Barbad

Jashpur Me Barf Girne Se Hui Fasal Barbad
WhatsApp Group Join Now

नमस्कार मित्रो आप यह जानकारी allgknew पर पढ़ रहे है जैसा की आप जानते ही है की छत्तीसगढ़ में अचानक से ठण्ड का कहर शुरू हो चुका है जहां छत्तीसगढ़ के बिलासपुर , रायपुर जिलो को पारा 15 डिग्री तक पहुँच रहा है और चौबीसों घंटे शीत लहर चल रही है वही छत्तीसगढ़ के जशपुर में पारा गिरने के कारण किसानो की हालत खराब हो चुकी है

आपको बता दें की छत्तीसगढ़ में पिछले एक हफ्ते से लगातार तापमान में गिरावट आ रही है और रात दिन शीत लहर चल रही है वही छत्तीसगढ़ के जशपुर में ठण्ड इतनी अधिक है की शीत लहत के साथ साथ कुछ इलाको को बर्फ भी जमना शुरू हो गई है जिसके कारण लगभग 5000 एकड़ में लगी टाऊ की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है हालत यह है की किसानो की रातो की नींद उड़ गई है की अब वे क्या करें ऐसे में अब किसान छत्तीसगढ़ सरकार की ओर देख रही है की सरकार उनके लिए क्या करती है

मौसम विभाग की माने तो अभी सम्पूर्ण भारत सहित छत्तीसगढ़ में लगातार तापमान में गिरावट आएगी और ठण्ड का प्रकोप जारी रहेगा

नियिमत अपडेट के लिए पढ़ते रहे ALLGKNEWS.IN

1 thought on “जशपुर में भारी बर्फ़बारी 5000 एकड़ की फसल बर्बाद | Jashpur Me Barf Girne Se Hui Fasal Barbad”

Leave a Comment