NHM Bijapur Vacancy 2024 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला बीजापुर अंतर्गत निम्नलिखित रिक्त संविदा पदों हेतु इक्षुक एवं पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन, समस्त दस्तावेजों सहित कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ में आमंत्रित किया जा रहा है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में 28.08.2024 संध्या 05:00 बजे तक केवल स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदन को मान्य किया जायगा
स्वयं उपस्थित होकर, साधारण डाक या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों को अविकार नहीं किया जावेगा
टीप :- निर्धारित तिथि के पश्चात तथा साधारण डाक/ कोरियर व अन्य माध्यम से प्राप्त हुए आवेदन पत्रों को स्वीकार नही किया जावेगा।
रिक्त पदों का वर्गकार विवरण निम्नानुसार है
District Hospital Bijapur Recruitment 2024 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला बीजापुर अंतर्गत निम्नलिखित रिक्त संविदा पदों हेतु इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन, समस्त दस्तावेजों सहित कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बीजापुर छग. में आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
संस्था का नाम | कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बीजापुर |
पदों की संख्या | कुल पद 88 |
कैटेगरी | संविदा नौकरी |
आवेदन मोड | ऑफलाइन (पोस्ट के माध्यम से) |
नौकरी स्थान | बीजापुर (छ.ग.) |
आवेदन शुल्क | 100 – 400/- |
Official Website | www.Bijapur.gov.in |
विभागीय-विज्ञापन | क्लिक हियर |
पद का नाम एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (विवरण)
- ANM (Female) – 12th Pass, ANM Passed & INC Affiliated Training Center & Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Counslling.
- Nursing Officer – B.Sc. Nursing Or GNM Course Passed & Live Registration in CG Nursing Council.
- Physiotherapist – Bachelor,s Degree in Physiotherapist (B.P.T.)
- Opthalmic Assistant – 12th Pass, Two year diploma in Optometry or Trained as a Ophthalmic Assistant in any of the recognized Government Hospital as per guidelines of NPCB.
Desirable :- Familiariy with computer and internet use. - Medical Officer (RBSK) (Male) – BHMS / BUMS / BAMS Degree Registration form any GOI reconised (BHMS / BUMS / BAMS ) Ayush, Homeo. Unani Registration Board of CG.
- Pharmacist (RBSK) – Degree or Diploma in Pharmacy (50%) & Registration in CG Pharmacy Registration Council.
- Staff Nurse (SNCU) – B.Sc. Nursing Or GNM Course Passed & Live Registration in CG Paramedical Council.
- Technical Assistant – Audiometric – Diploma in Hearing Language and Speech (DLHS) Form RCI Recognized Institute.
- Technical Assistant – hearing impaired children – Diploma in Training young deaf and hearing handicapped (DTYDHH) form RCI Recognized Institute.
- Radiographer – (1) (10+2) पद्धति में विज्ञानं विषय के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चहिये। (2) छ-किरण तकनीशियन / रेडियोग्राफर का, छग. शासन से मान्यता प्राप्त पैरामेडिकल पाठयक्रम उत्तीर्ण होना चहिये और (3) छग. पैरामेडिकल कौंसिल से रेडियोग्राफर / छ-किरण तकनीशियन का जीवित पंजीयन होना चहिये।
- Laboratory Technicians (NHM & BPHU) – DMLT / BMLT / पैथालॉजी में पैरामेडिकल कोर्स उत्तीर्ण एवं छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल में अनिवार्य पंजीयन।
- Community Health Officer (CHO) – B.Sc. Nursing / Post Basic Nursing Certificate in Communitry Health Integrated course. Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Council.
- Nursing Officer – ICU (Nurse in Emergency care ( Emergency Technician) – B.Sc. Nursing Or GNM Course Passed & Live Registration in CG Paramedical Council.
- Aya Bai – 8th Pass
- HWC Sangwari – Any Graduate + MSW
कुल पदों की संख्या – 88 पद
NHM Bijapur Vacancy 2024 महत्वपूर्ण तिथियां
- प्रारंभिक तिथि – 08.08.2024
- अंतिम तिथि 20.08.2024
चयन प्रक्रिया क्या है
हम आपको बता दे की इसके लिए प्राप्त आवेदन एवं संलग्न दस्तावेजो की स्क्रूटनी उपरांत दावा आपत्ति की सूचि / दावा आपत्ति निराकरण , कौशल / दक्षता परीक्षा / साक्षात्कार हेतु बुलावा, चयन सूचि एवं अन्य सुचना अनुसार अभियार्थियो का चयन होगा |
सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी एवं सुचनाए राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति जिला बीजापुर छ.ग की वेबसाइट bijapur.gov.in/recruitment द्वारा सूचित किया जायेगा |
आवेदन कैसे करें?
- आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया विभागीय विज्ञापन में दिया गया है उसका अवलोकन करे (अधिक जानकारी के लिए Official Notification एक बार जरुर देखे |
विभागीय-विज्ञापन.pdf – क्लिक हियर
आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित अभिलेखों की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा एवं दस्तावेज सत्यापन के समय मूल दस्तावेज के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य होगा:-
- 8 वी / 10वी की अंकसूची
- 12वी की अंकसूची
- स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त वर्षों की अंकसूची
- कम्प्यूटर संबंधी अंकसूची / डिप्लोमा
- संबंधित कौंसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र (जिन पदों हेतु लागू हो)
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ।
- मूल निवास प्रमाण पत्र ।
- अनुभव प्रमाण पत्र । अनुभव की अवधि का स्पष्ट उल्लेख नहीं होने, समक्ष अधिकारी का हस्ताक्षर नहीं होने पर अनुभव प्रमाण पत्र अमान्य किया जावेगा ।
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र ।
- आधार कार्ड/पेन कार्ड / ड्राईविंग लाईसेंस / वोटर आई.डी.
- अनापत्ति प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो)
- अन्य अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
अंतिम चयन सूची निम्नांकित आधार पर बनाई जावेगी:- नर्सिंग संवर्ग हेतु –
1. शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांको का प्रतिशत का 60 प्रतिशत अंक
2.अनुभव – 10 अंक / 20 अंक (जी.एन.एम. / नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त मितानीनों को 4 अंक प्रतिवर्ष के मान से अधिकतम 20 अंक तथा गैर मितानीन अभ्यर्थियों को 10 अंक) (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ अंतर्गत कार्यरत अभ्यर्थियों को प्रत्येक वर्ष हेतु 03 अंक, अधिकतम 15 अंक ) प्रत्येक वर्ष हेतु 02 अंक / 03 अंक / 04 अंक अधिकतम 5 वर्ष के लिए होगा तथा प्रत्येक वर्ष पूर्ण होने के उपरांत ही वर्ष का सीधे गुणांक के आधार पर अनुभव की गणना कर अंक दिये जायेगें ।
3.वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य अंतर्गत शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में एस.डी.आर.एफ., डी.एम.एफ. सी. एस. आर. अंतर्गत एक वर्ष में 06 माह तक कार्यानुभव रखने वाले कर्मचारियों को अनुभव का 10 बोनस अंक प्रदान किया जावेगा ।
4.अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा हेतु निर्धारित कुल अंकों का 30 प्रतिशत अंक अर्जित करना अनिवार्य होगा। 30 प्रतिशत अंक अर्जित नहीं करने की दशा में अभ्यर्थी को अपात्र माना जावेगा ।
5.जी.एन.एम / नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त मितानीन अभ्यर्थियों को मितानीन के रूप में एक वर्ष कार्य करने पर 04 अंक देते हुये अधिकतम 20 अंकों का लाभ दिया जायेगा उपरोक्त प्रावधान 31 दिसम्बर 2017 तक जी.एन.एम. / नर्सिंग प्रशिक्षण पाठ्यक्रय में उत्तीर्ण हो चुकी मितानिनों के लिए
ज्वाइन टेलीग्राम चैनल – click here
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन – click here
कोई सवाल है तो निचे कमेंट करें
Diploma me :-electronics & telecommunication wale apply kar sakte hain kya please reply me
H
Really