online ration card kaise banaye | आज ही बनाये अपना ऑनलाइन राशन कार्ड वरना होगा भारी नुकसान

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

online ration card kaise banaye – प्रिय मित्रो यदि आप भी ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने के लिए भटक रह है तो आज हम यहाँ आपकी समस्या हल कर देंगे क्योंकि हम आपको राशन कार्ड आवेदन का एक ऐसा तरीका बताने वाले है जिससे घर बैठे आपका डिजिटल राशन कार्ड बन जायेगा जिसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है |

वर्तमान में भारत सरकार के लिए ऑनलाइन अर्थात डिजिटल राशन कार्ड बनाये जा रहे है जिसकी मदद से आप देश में कहीं भी अपना राशन ले सकते है क्योंकि आज की डेट में सभी राज्यों के राशन कार्ड को One Nation One Ration Card के तहत जोड़ दिया गया है और सभी राज्यों के राशन कार्ड को डिजिटाइज कर दिया गया है |

आप जब भी राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करें तो कई बातो का ध्यान रखें जिससे की आपका ओन्लिएन राशन कार्ड केंसल ना हो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे की राशन कार्ड को कैसे ऑनलाइन किया जाता है जिससे निरस्त न हो

यहाँ पर हम आपको आपको राशन कार्ड से सम्बंधित कौन से दस्तावेज अपलोड किये जायेंगे इसके बारें में भी बात करने वाले है | दोस्तों राशन कार्ड बनाने के लिए तहसील द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है जिसमे आपकी वार्षिक आय दर्ज होती है लेकिन आपको बता दें की ग्रामीण क्षेत्र में 46,000/- व शहरी क्षेत्र में 56,000/- रूपये वार्षिक आय से कम होने पर राशन कार्ड बनने के अधिक चांसेस रहते है | ration card online kaise kare

  • हम यहाँ लिंक दे रहे है आप इस लिंक पर जाएँ https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/
  • लिंक पर क्लिक करके पेज को User Name व Password दर्ज करके लॉग इन कर लें |
  • “विभागीय एकीकरण सेवाओं हेतु आवेदन करें” के आप्शन पर क्लिक करें |
  • “Apply for Integrated Service” के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें |
  • डिपार्टमेंट के सेक्शन में “Food and Civil Supplies(Ration Card)” के आप्शन को चुने |
  • “NFSA” के सेक्शन में जाएँ |
  • नयी प्रविष्टि(पात्र गृहस्थी) के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपने जनपद का नाम और क्षेत्र का चयन करके आगे बढ़ें के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपना आय प्रमाण पत्र का एप्लीकेशन नंबर व प्रमाण पत्र संख्या दर्ज करके आगे बढ़ें के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अब आपकी डिटेल आपके आय प्रमाण पत्र के आधार पर ओपन होकर आ जाएगी |
  • अब आप अपना विकास खंड चुने |
  • ग्राम पंचायत व और ठेका जिसके पास है उसे चुने
  • परिवार के मुखिया का नाम हिंदी व अंग्रेजी में दर्ज करें |
  • मुखिया के पिता, पति व माता का नाम हिंदी व अंग्रेजी में दर्ज करें |
  • अपनी केटेगरी का चयन करें |
  • आवेदक अपना मोबाइल नंबर व जन्मतिथि दर्ज करे |
  • आवेदक अपना आधार संख्या व पहचान पत्र संख्या दर्ज करें |
  • जेंडर व व्यवसाय का सिलेक्शन करें |
  • गैस कनेक्शन व विधुत कनेक्शन यदि है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करके उसकी डिटेल दर्ज करे अन्यथा No के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें के आप्शन पर क्लिक करें |
  • ड्रेस के सेक्शन में अपना वर्तमान पता दर्ज करें |
  • वर्तमान पते के सेक्शन में गाँव, ग्राम पंचायत, विकास खंड, तहसील व जनपद का सिलेक्शन करें |
  • यदि आपका वर्तमान पता व स्थायी पता Same है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करे, अन्यथा No के आप्शन पर क्लिक करके स्थायी पता दर्ज करें |
  • वर्तमान पता व स्थायी पता दर्ज करके “सुरक्षित करें एवं आगे बढ़ें” के आप्शन पर क्लिक करें |
  • यदि परिवार में एक से अधिक सदस्य है तो नए सदस्यों को जोड़कर तभी आगे बढ़ें |
  • नए सदस्य जोड़ने के लिए “नया परिवार का सदस्य जोड़ें” के आप्शन पर क्लिक करें |
  • परिवार के सदस्य का नाम हिंदी व अंग्रेजी में दर्ज करें |
  • सदस्य की जन्मतिथि व वार्षिक आय दर्ज करें |
  • सदस्य का जेंडर सेलेक्ट करें |
  • सदस्य के पिता व पति का नाम हिंदी व अंग्रेजी में दर्ज करे |
  • मुखिया के साथ सदस्य का सम्बन्ध सेलेक्ट करें |
  • सदस्य का आधार संख्या दर्ज करें |
  • टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके “सदस्य जोड़ें” के आप्शन पर क्लिक करें |
  • इसी तरह परिवार के सभी सदस्य जोड़कर “सुरक्षित करें एवं आगे बढ़ें” के आप्शन पर क्लिक करें |
  • परिवार में बैंक खाता किसके नाम है उसका सिलेक्शन करें |
  • बैंक खाता धारक का नाम सेलेक्ट करें |
  • बैंक का नाम व शाखा का चयन करें |
  • IFSC कोड व बैंक खाता संख्या दर्ज करके “आगे बढ़ें” के आप्शन पर क्लिक करें |

क्या क्या अपलोड करना है

  • अटैचमेंट के सेक्शन में मुखिया की पासपोर्ट साइज़ फोटो, बैंक की पासबुक व आधार कार्ड अपलोड करना होता है |
  • फोटो:
    • JPG या JPEG
    • Width(चौड़ाई) 132* Hight(ऊँचाई) 170 pxl
    • 300 से 600 DPI के बीच में
    • अधिकतम साइज़ 30KB
  • आधार कार्ड, पासबुक:
    • JPG या JPEG
    • अधिकतम साइज़ 100KB

    इस प्रकार से आप फॉर्म को पूरा बारें और सबमिट कर देवें इसके बाद आपके आवेदन की जांच होगी और सही पाए जाने पर आपका ऑनलाइन राशन कार्ड बन जाएगा

    Leave a Comment